एन.एस.यू.आई. द्वारा भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरलिन सिंह के नेतृत्व में कोचिंग सेंटर को खुलवाने हेतु माननीय कलेक्टर जी को ज्ञापन दिया गया

भिलाई /एन.एस.यू.आई. द्वारा भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरलिन सिंह के नेतृत्व में कोचिंग सेंटर को खुलवाने हेतु माननीय कलेक्टर जी को ज्ञापन दिया गया । इस भिलाई की पहचान एजुकेशन हब के रूप में पूरे देश भर में विख्यात है । लेकिन कोविड -19 के कारण विगत् 02 वर्षों से कोचिंग सेंटर पूर्णरूपेण बंद है । किन्तु कुछ दिनों से प्रदेश सरकार और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सही फैसलों और फंट लाईन वर्कस के अशक प्रयासों से यह महमारी कंट्रोल में आयी है और प्रशासन ने रागी उद्योगों को खोलने का फैसला लिया है । जिसके तर्ज पर हम एन.एस.यू.आई. आपसे मांग करते है कि कोविड -19 के सभी नियमों का पालन करते हुए कोचिंग सेंटरों को खोलने का आदेश देवे और इस विषय पर आगे चर्चा के द्वारा हमारी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिलाई विधानसभा अध्यक्ष श्री गुरमुख सिंह , फतेह सिंह , प्रशांत राव , तुषार कुमार , निशांत राव , उज्जवल चक्रवर्ती , रोहन ताम्रकार आदि शामिल है ।