तीसरी लहर भारत में थर्ड वेव देरी से देगी की दस्तक आईसीएमआर की रिपोर्ट ने दी राहत टीकाकरण के लिए मिलेगा समय
तीसरी लहर भारत में थर्ड वेव देरी से देगी की दस्तक आईसीएमआर की रिपोर्ट ने दी राहत टीकाकरण के लिए मिलेगा समय
नई दिल्ली कोरोना की तीसरी लहार को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है कोरोना की तीसरी लहर ना तो तय है लेकिन अभी कुछ महीनों के लिए राहत की खबर है केंद्र सरकार के covid 19 वर्किंग ग्रुप के प्रमुख एनके अरोड़ा ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहार दिसंबर तक टल सकती है डॉक्टर अरोड़ा ने कहा है कि आईसीएमआर की स्टडी से पता चला है कि तीसरी लहार देश में देरी से आएगी उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा होने पर देश को टीकाकरण का समय मिल जाएगा सरकार ने हर दिन एक करोड़ डोज देने का लक्ष्य रखा है सेंट्रल पैनल के चेयरमैन ने कहा देश में सबको टीका लगाने के लिए हमारे पास 6 या 8 महीने का समय है उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में सरकार हर दिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाएगी उन्होंने यह भी कहा कि तीसरी लहर डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से आएगी ऐसा अभी नहीं कहा जा सकता है हालांकि उन्होंने इन से इनकार भी नहीं किया डॉक्टर अरोड़ा ने पीटीआई से कहा लहर नए वेरिएंट या न एम यू टेंशन से जुड़े होते हैं इसलिए इसकी संभावना है क्योंकि यह एक नया वेरिएंट है लेकिन यह तीसरी लहर लगाएगा ऐसा कहना अभी मुश्किल है क्योंकि यह दो या तीन चीजों पर निर्भर करता है डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते केश के बीच देश में कोरोना की तीसरी लहार आशंका बढ़ती जा रही है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसे टाला भी जा सकता है जिन देशों में 20 फ़ीसदी से अधिक आबादी का टीकाकरण हो चुका है वहां तीसरी लहर नहीं आई है आईसीएमआर और इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों की एक स्टडी में कहा गया है कि तीसरी रहा दूसरी लहर की तरह तबाही नहीं मचाएगी। तीसरी आने की संभावना कम है।