छत्तीसगढ़
जेल से छूटते ही ,,महिला की चैन की लूट को दिया अंजाम,,सीसीटीवी में हुए कैद As soon as he was released from jail, the robbing of the woman’s peace was done, imprisoned in CCTV
छत्तीसगढ कबीरधाम के कवर्धा ब्लाक इंदौरी में दिनदहाड़े महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि बाईक सवार 3 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी की है, जहां एक महिला के साथ 3 बदमाशों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं एक फरार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुशार आरोपी तीन दिन पहले ही जेल से बाहर निकले हैं।
(कहावत है कुत्ते की पूछ कभी सीधी नही हो सकती उसी तर्ज में कार्य इन अपराधियों ने किया*) फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।