छत्तीसगढ़

लगातार वैक्सीनेसन से लोंगो के मन से भय हो रहा दूर वैक्सीन को लेकर तरह तरह की अफवाहें

लगातार वैक्सीनेसन से लोंगो के मन से भय हो रहा दूर
वैक्सीन को लेकर तरह तरह की अफवाहें अब दूर होता नजर आ रहा है, शुरुआती दौर में जिस तरह से वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला था ओ लगभग अब दूर होता नजर आ रहा है जिसकी मुख्य वजह लोंगो के मन में विश्वास पैदा होना है जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने बताया की उनके क्षेत्र में लगभग प्रति दिन वैक्सीन कैंप आयोजित हो रही है शुरुआती दौर में जंहा लोग वैक्सीन लगवाने डर रहे थे वंही आज नजारा बिल्कुल बदल गया है जिसकी मुख्य वजह वैक्सीन को लेकर विश्वास जगना एवं भ्रम का दूर होना है जिस प्रकार लोग अब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैँ उससे यही प्रतित हो रहा है,लोंगो में जागरूकता अब आनी शुरू हो गई है लोंगो के बिच विश्वास जगने का मुख्य वजह यह भी रहा की हर गांव में लगभग वैक्सीन लग रहा है और किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं है रहा कई जगह जंहा वैक्सीन के नाम पर हाथा पाई की नौबत आई थी वैसे लोग भी अब अपने आस पास को देख कर समझ चुके हैँ की वैक्सीन पुरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना महामारी के लिये एक मात्र कारगार उपाय है जो लोग कल तक डर रहे थे ओ सभी अब लाइन में खड़े होकर वैक्सीन लगवा रहे हैँ आगे अश्वनी यदु ने कहा की सरकारी अमला भी अपनी पुरी ताकत झोंक दी है कवर्धा जिले की बात की जाये तो हर सरकारी तंत्र पुरी ताकत के साथ लोंगो को जागरूक करने अपने अपने छेत्र में डोर टू डोर दस्तक दे रहे हैँ दामापुर छेत्र की बात की जाये तो लगभग प्रत्येक दिन वैक्सीन कैंप आयोजित हो रही है और लोग पुरे विश्वास के साथ आगे आ रहे हैं

Related Articles

Back to top button