जांजगीर-चांपा जिले में उत्साहपूर्वक लगवा रहे हैं 18+,45+ के हितग्राही कोविड के टीके,

जांजगीर-चांपा जिले में उत्साहपूर्वक लगवा रहे हैं 18+,45+ के हितग्राही कोविड के टीके,
वैक्सीन ही कोविड से सुरक्षा का एकमात्र उपाय , टीकाकरण शीघ्र कराएं- कलेक्टर बी
जांजगीर-चांपा,26 जून, जिले में कोविड संक्रमण से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखने उत्साहपूर्वक टीकाकरण करवा रहे हैं। जिले के टीकाकरण केंद्रों में सभी आयु वर्ग के पात्र हितग्राही कोविड का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं।आज टीकाकरण केंद्र सांस्कृतिक भवन जांजगीर में 66 वर्षीया श्रीमती माधुरी साहू,58 वर्षीय श्री शीत शुक्ला और 49 वर्षीय श्री श्रवण कुमार साहू और श्री अमन दुबे ने नैला टीकाकरण केंद्र में कोरोना वायरस का टीका लगवाया।
स्वयं और परिवार को कोविड से सुरक्षित रखने टीकाकरण कराएं- कलेक्टर-
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीनेशन के लिए पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।कलेक्टर ने हितग्राहियों से अपील कर कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय फिलहाल वैक्सीन ही है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील कर कहा है कि वे अपनी बारी आते ही शीघ्र वैक्सीन लगवाएं और अपने स्वयं और परिवार के लोगों की कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आने के पहले सुरक्षा सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने समाज के जागरूक लोगों, पंचायत, जनप्रतिनिधियों से अनुरोध कर कहा है कि वे 18+ और 45+ उम्र के सभी पात्र लोगों को कोविड का वैक्सीन लगवाने प्रेरित करें ताकि जांजगीर-चांपा जिले को कोविड संक्रमण से मुक्त जिला बनाया जा सके।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले में ग्राम स्तर पर मैदानी स्वास्थ्य और विभागीय कर्मियों का कोविड टीकाकरण जागरूकता दल का गठन किया गया है। यह टीम गांवों में घर घर संपर्क कर हितग्राहियों को कोविड का टीका लगवाने प्रेरित कर रहे हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को भी शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण कराने दायित्व सौंपे गए हैं।