छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस ” पर नशा उन्मूलन की,प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने दिलाई शपथ

“अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस ” पर नशा उन्मूलन की,प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने दिलाई शपथ

रासेयो-दशरंगपुर का आयोजन ,नशामुक्ति हेतु घर-घर किये जागरूक

समाज कल्याण संचालनालय छ.ग. एवं कबीरधाम जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे के निर्देशानुसार,नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किये जाने के उद्देश्य से समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत से ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ,रासेयो के संरक्षक प्राचार्य रामसनेही कलिहारी तथा कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में “26 जून 2021 अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस ” पर कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए,नशा के नियंत्रण हेतु शपथ,नशा मुक्ति हेतु साहित्यों का वितरण,तथा ग्राम दशरंगपुर के घर-घर तक जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ व्याख्याता रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने नशा पीडितों की संख्या में सतत् वृद्धि होने को समाज-राष्ट्र व हम सभी के लिए चिन्ता का विषय बताते हुए,नशा की रोकथाम हेतु,नशे के दुष्प्रभाव को बताकर ,जागरूक करने की बात कही।प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने ग्रामीण जनों,उपस्थित विद्यार्थियों,पालकों को “नशा स्वयं ना करने ,तथा दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई”।
एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी,पूर्व सांसद प्रतिनिधि इंद्रकुमार केशरी ,सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी,व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी-हेमधर साहू ने दशरंगपुर के ग्रामवासियों के घर-घर जाकर,ग्रामीणजनों से प्रत्यक्ष संवाद कर,नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देकर,नशे से दूर रहने का आह्ववान किया गया।”अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस ” के कार्यक्रम में व्याख्याता अर्चना सोनी,ममता मिश्रा,बद्रीप्रसाद सोनी, रज्जी कौर चाॅवला,तुषार सिंह,शिक्षिका संगीता साहू,दुर्गेश नंदिनी, सहायक ग्रेड-3 राम धुर्वे,सफाईकर्मी हरिचंद गंधर्व ने विशेष भूमिका निभाई।कोविड-19 के गाइड लाईन का पालन करते हुए सीमित संख्या में स्वयंसेवकों व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने माईक व साऊण्ड सिस्टम के माध्य म से “नशा,नाश की जड है भाई” व विविध नारों से गांव में “जन जागृति रैली” निकाली गई,जिसमें दलनायक कमलेश साहू,स्वयंसेवक देवप्रसाद,खेलावन,गंगा साहू,यशोदा,सुकृति,कोमल ने सराहनीय योगदान दिया।
++++++++++++++++++++

Related Articles

Back to top button