प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत के साथ बांटा गया कोरोना का प्रसाद

राजनांदगांव – जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का प्रभारी मंत्री बनने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर राजनांदगांव जिले की सीमा में घुसते ही उनके स्वागत में कतार लग गई, शहर पहुंचते-पहुंचते कार्यकर्ताओं जनसैलाब उमड़ पड़ा । इस भीड़ में ना तो सोसल डिस्टेंस का किसी ने ध्यान रखा और ना ही मास्क लगाने का और कोरोना काल की गाइड लाइन की जमकर धज्जियाँ उडती रही । स्वागत अभिनन्दन का माहौल देखकर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बेमानी सी नजर आ रही थी, जहा एक तरह बड़े बड़े शिर्ष नेता कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने आम जनता से अपील करने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं कर रहे है वही दूसरी तरफ राजनांदगांव जिले में नवनियुक्त प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ एक बार फिर राजनांदगांव में कोरोना कोरोना विस्फोट कर सकती है !
बहरहाल महापौर हेमा देशमुख, शहर जिला अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा सहित अनेक कांग्रेस जन प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के साथ खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे । महापौर निवास पर अनेक वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने मंत्री का स्वागत किया। जबरदस्त नारेबाजी, आतिशबाजी, बैंड बाजे के बीच प्रभारी मंत्री ने महापौर निवास में स्वल्पाहार लिया व अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए । गायत्री मंदिर चौक में मंत्री अमरजीत भगत ने शहीद उदय मुदलियार व अल्लानूर भिंडसरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, वहीं पर जितेंद्र मुदलियार ने अपने समर्थकों के के साथ प्रभारी मंत्री का जोशीला स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत के उपरांत प्रभारी मंत्री माँ बमलेस्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ रवाना हुए। साथ ही राजनांदगांव में स्थित विश्राम गृह पर सलामी दिया गया !