छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रमाणित बीज के नाम पर किसानों के साथ हो रहा धोखा

बीज की बोरियों में निकल रहा है खरपतवार करगा,बदरा

भिलाई। प्रमाणित बीज के नाम पर किसानों के साथ धोखा हो रहा है। अपना पैदावार बढाने के लिए लोग स्वर्णा सब-1 की प्रमाणित बीज लेकर जा रहे है लेकिन इसमें मिलावट का मामला सामने आ रहा है।  प्रमाणित बीज की बोरियों से खरपतवार (करगा, बदरा) निकल रहा है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम दुर्ग कार्यालय में स्वर्णा सब-1 की वैरायटी नहीं थी। दुर्ग जिले के किसानों के बीच इस वैरायटी की डिमांड है। इसलिए बीज निगम ने राजनांदगांव जिले के शिवपुरी डोंगरगढ़ से 60 क्विंटल स्वर्णा सब-1 का प्रमाणित बीज मंगाया। 30 क्विंटल दुर्ग और पाटन विकासखंड के किसानों को बांट दिए। जब किसानों ने इसकी शिकायत की तो बाकी के 30 क्विंटल की बिक्री पर रोक लगा दिया। प्रमाणित बीज में बडी मात्रा में खरपतवार निकलने के कारण अंजोरा, सेलूद, उतई, पाटन सहित कई जगहों के आक्रोशित किसानों ने बीज की बोरिया वापस बीज निगम में लेजाकर पटकते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की है। एक किसान ने बताया कि  उसने बीज निगम से छह कट्टा स्वर्णा सब-1 धान का प्रमाणित बीज खरीदा। बोआई के लिए जब सोमवार 16 जून को बीज की बोरी खोला तो धान में बड़ी मात्रा में करगा और बदरा धान (काला धान) नजर आया। 30 किलो की बोरी में एक से डेढ़ किलो करगा निकला है। जानकारी बीज निगम के कार्यक्रम प्रभारी को दिया। तो उन्होंने बीज वापस लाने कहा। उसके बदले में नया बीच ले जाने की जानकारी दी।

आखिर खराब धान  कैसे आया

प्रमाणित बीज में करगा मिश्रित धान मिलने से सीधा सीधा छग बीज निगम और कृषि विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है क्योंक प्रश्र यह उठ रहा है कि आखिर प्रमाणित बीज के पैकेट में करगा मिश्रित धान कहां से आया? करगा मिश्रित धान बीज के रूप में कैसे प्रमाणित हो गई। बीज उत्पादन कार्यक्रम चलाने वाले बीज निगम कार्यालय ने इस तरह के बीच का रिजेक्ट क्यों नहीं किया। जर्म प्लाज्म में इसकी सैंपलिंग कैसे हो गई। ऐसे कई सवाल है।

शिकायत के बाद बीज वितरण पर लगा दी गई रोक-प्रबंधक बेहरा

छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम रुआबांधा के प्रबंधक एके बेहरा ने दिए सवालों के जवाब

किसानों की शिकायत के बाद रोक लगा दी है। उसके बदले में रायपुर से 30 क्विंटल धान मंगाया है। कुछ किसानों ने करगा मिश्रित के पैकेट बदलकर नया पैकेट ले गए हैं। बीज शिवपुरी डोंगरगढ़ से मंगाया था। उसे वापस किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button