अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग राष्ट्रीय डाक सप्ताह में आयोजित आईपीपीबी व बचत मेले में हुये शामिल

कोंडागांव। दिनांक 10 अक्टूबर 2019 गुरुवार को बस्तर संभाग के डाक अधीक्षक श्री एम आर कवाडर दिनाँक 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय डाक सप्ताह पर उपसंभाग कोंडागांव में बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित मेले में सम्मिलित हुये। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान आयोजित आईपीपीबी व बचत मेले के अवसर पर श्री एम आर कवाडकर अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग द्वारा कोंडागांव के समस्त ग्रामीण डाक कर्मचारियों के कार्य योजना की विस्तृत जानकारी ली एवं कोंडागांव उपसंभाग के कार्यो की प्रसंशा भी की। उन्होंने ग्रामीण डाक सेवको को अपने अपने कार्यक्षेत्र में डाक विभाग के समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस मौके पर श्री हेमलाल साहू उपसंभागीय निरीक्षक (डाक), दीपक वासनिक उप डाकपाल कोंडागांव एवं सतीश चेटिमीरेड्डी शाखा प्रबंधक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कोंडागांव सहित समस्त ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे।