मोदी सरकार योगा के आयोजन में मोदी सरकार ने 4 साल में फूंके 100 करोड़ – धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने विश्व योगा दिवस पर खुलासा करते हुए बताया की विश्व योगा दिवस के आयोजन पर पिछले 4 सालों में मोदी सरकार ने 100 करोड़ फुके दिये । कांग्रेस ने चार साल में योग के आयोजन पर हुये खर्च के आंकड़े जारी कर बताया की मोदी सरकार ने 2015 में 16 करोड़ 40 लाख , 2016 में 18 करोड़ 1 लाख , 2017 में 26 करोड़ 42 लाख , 2018 में 36 करोड़ 8 लाख रूपये मोदी सरकार ने योग दिवस का ढोंग रचाकर जनता के पैसों को बर्बाद कर दिया । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जहा बिहार में हेल्थ केयर की विफलता ने 118 बच्चों लील लिया है । वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कमी के चलते 60 से अधिक मासूमों ने ऑक्सीजन के आभाव में दम तोड़ दिया । वही गुजरात में फायर ब्रिगेड के पास ऊंची सीढी नहीं होने के कारण बिल्डिंग में लगी आग के रेस्क्यु आपरेशन में दिक्कत होती है और 30 छात्र एवं छात्राओं की मौत हो जाती है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर मौजूदा सरकार मौन रहती है और मोदी सरकार योगा के आयोजन में ही 4 साल में 100 करोड़ रुपए से अधिक अनायास ही फूंक दिये । उन्होंने कहा की 3000 करोड़ रुपए लगाकर पटेल जी की ऊंची मूर्ति पर खर्च कर सकते है लेकिन जिस गुजरात से मोदी जी आते हैं वहां फायर ब्रिगेड के पास बिल्डिंग में चढ़ने के लिए ऊंची सीढी नहीं होना सरकार की जनता के प्रति उदासीनता को दर्शाता है ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस योग का विरोध नहीं कर रही है । साथ ही कांग्रेस के नेता पटेल की मूर्ति बनाने का भी विरोध नहीं कर रहे है, कों कांग्रेस मोदी सरकार की विचारधारा और आडंबरों का विरोध कर रही है । तथा जनता के पैसों की अपव्यय का विरोध कर रही है । मोदी सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है । मोदी सरकार सिर्फ विज्ञापन में बने रहने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही हैं। योग से निरोग होना प्रचीनकाल से चला आ रहा है । मोदी और भाजपा के आने से पहले लोग योग कर रहे है । लेकिन मोदी भाजपा सिर्फ मीडिया में बने रहने राजनीतिक लाभ लेने सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है ।