खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सभापति राजेश यादव ने पत्नी आरती राजेश यादव के साथ जिला अस्पताल आयुष विंग चिकित्सालय में लगवाया कोरोना का दूसरा टीका

दुर्ग/ नगर निगम सभापति राजेश यादव ने पत्नी श्रीमती आरती राजेश यादव के साथ जिला अस्पताल स्थित आयुष विंग जिला चिकित्सालय पहुचकर कोरोना का दूसरा टीका लगवाएं।सभापति राजेश यादव कोरोना टीका लगवाने के बाद आम जनता से कहा है कि कोरोना का पहला एवं दूसरा टीका अवश्य लगवाए,18 प्लस आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर ,आगे आकर टीका लगाना चाहिए।

जिससे आगामी संभावित संक्रमण से भी बचा जा सकता है और परिवार को भी बचाया जा सकता है।उन्होंने ये भी कहा है सभी वर्गों के हितग्राहियों को प्राथमिकता दी गई है टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण का लाभ प्राप्त कर सकते है।अपने वार्ड के टीकाकरण केंद्रों में पहुचकर कोरोना का पहला और दूसरा टीका लगवा सकते है।

26 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की है जिसके तहत सभी वर्गों के हितग्राहियों केंद्र में पहुचकर लगवा सकते है टीका…👇

1 गया बाई स्कूल गया नगर,

3 तुलाराम स्कूल आर्य नगर

4 नवीन स्कूल आदित्य नगर

5 एसएसके तितुरडीह

6 दिगम्बर जैन

7 नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर

8 महावीर कोविद सेंटर

9 दुर्ग ए0डी

10 तिलक स्कूल शिक्षक नगर

11 यादव छात्रवास

12 सरदार भल्लभ भाई पटेल,शनिचरी बाज़ार

13 सुराना कालेज दुर्ग

14 शा, प्राथमिक शाला बोरसी भाठा

15 शा,मिडिल स्कूल पोटिया

16 शा,मिडिल स्कूल उरला

17 शा,प्राथमिक शाला कातुलबोर्ड

18 यू0पी0एच0सी बधेरा

19 यूपीएचसी धमधा नाका

20 यू0पी0एच0सी पोटिया कला

21 केंद्रीय जेल दुर्ग

22 साइंस कॉलेज दुर्ग

23 शा,प्राथमिक शाला पुलगाँव

24 इंद्रिरा मार्केट एम0एम0यू

25 सिंधी धर्मशाला

26 जिला अस्पताल,आयुष विंग चिकित्सालय

टीकाकरण केंद्र में कोरोना टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button