योग दिवस के दिन बाबा रामदेव के पतंजलि स्टोर में पड़ा छापा
बिस्किट सहित मिले कई अन्य सामान एक्सपायरी वाले
भिलाई। बाबा रामदेव के पहल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति से ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा। योग सिखाते सिखाते बाबा रामदेव ने एक ट्रस्ट बनाकर पतंजलि नाम से कई ब्रांड बेचने लगे और देश में स्वदेशी का नारा व शुद्ध सामान होने का दावा कर बाबा रामदेव ने व्यवसाय शुरू कर दिया और बिस्कििट सहित कई खाद्य तेल सहित कई अन्य खाद सामग्री एवं अन्य सामान बेचने लगे और पतंजलि का ब्रांड नाम होने के कारण शासन प्रशासन उनके यहां छापा मारने के लिए हाथ भी नही डालती लेकिन भिलाई निगम ने योग दिवस के ही दिन यह कार्य करते हुए जनता मार्केट पावर हाउस में स्थित पतंजलि चिकित्सालय एवं स्टोर में रेड मारकर खाद्य पदार्थ बिस्किट्स, पोहा चिवरा, मसाला, सोयाबिटा जो एक्सपायरी डेट के थे जिसे मानव जीवन के लिए हानिकारक होने के कारण भारी मात्रा में उक्त सभी एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थों की उडऩदस्ता की टीम ने जब्ती बनाई। निगम को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पतंजलि स्टोर में बाबा रामदेव के नाम पर एक्सपायर हो चुके सामान भी बड़ी मात्रा में बेचा जा रहा है। इसी आधार पर शुक्रवार को निगम की टीम ने ये कार्यवाही कर डाली।