खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

सभी स्कूल सरकार के टीकाकरण के इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे:

पब्लिक डेवलपमेंट सोसाइटी (पीएसडीएस), सीबीएसई सहोदया कांप्लेक्स के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन बैठक हुई।डीआईओएस डॉ.धर्मेंद्र शर्मा ने विभिन्न पब्लिक स्कूलों से संबंधित उन सभी आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका कोरोना से असमय निधन हुआ है।उन्होंने स्कूल के निदेशक, प्रधानाचार्यों से अपील की कि वह कोरोना बीमारी से बचने के लिए विद्यालयों के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को कोविड -19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करना होगा, ताकि एक विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बने और विद्यालयों को खोलने की प्रक्रिया पर विचार हो सके। सीबीएसई सहोदया के अध्यक्ष डॉ.अनिल शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि वह परिवार में अभिभावकों के वैक्सीन लगवाने की जानकारी प्राप्त करने के साथ उन्हें इसके लिए प्रेरित भी कर सकते हैं।पीएसडीएस के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया कि सभी स्कूल सरकार के टीकाकरण के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे।संचालन ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतल ने किया। बैठक में रेडियंट स्टार्स से अंजू राठी, नीहार मीरा से कल्पलता चंद्रहास, रेंज हिल्स से अभिषेक, लेडी फातिमा ऑफ स्कूल से सिस्टर ज्योत्सना, संत फिदेलिस स्कूल से सनी कोटूर, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल से अजय भारद्वाज, विश्व भारती स्कूल से सुनीता सिंह, अल बरकात स्कूल से सबीहा खा , जीडी पब्लिक स्कूल से डॉ.पायल सिंह, ब्लू बर्ड स्कूल से सकला सिंह आदि शामिल हुए।

 

 

Related Articles

Back to top button