खास खबरदेश दुनिया
वित्त राज्यमंत्री संदीप सिंह का 30वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया

अतरौली विधायक और सूबे के वित्त राज्यमंत्री संदीप सिंह का गुरुवार को 30 वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया।राज पैलेस स्थित आवास पर भाजयुमो- महामंत्री सुमित शर्मा शिब्बोजी के साथ कार्यकर्ता पहुंचे।सभी के साथ संदीप सिंह ने केक काटा।लोगों, की बधाई स्वीकार की।सुमित शर्मा ने राज्य मंत्री को बुके भेंट की।सुमित ने कहा कि संदीप सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।बधाई देने वालों में प्रदीप ठाकुर, धीरज चौधरी, गोविंद ठाकुर त्रिवेंद्र पाल सिंह अमित वात्सल्य महेश पाठक, शिव शंकर, संजय आदि मौजूद थे।वरिष्ठ भाजपा नेता मानव महाजन ने कहा कि संदीप सिंह ऊर्जावान हैं, मुदुभाषी और सरल स्वभाव के हैं, जो युवाओं को प्रेरित करता है।