जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने जिले में खेलो को बढ़ाने बाले अफसरों का किया सम्मानित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने जिले में खेलों को नई ऊंचाई देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को, आभार कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया।एसोसिएशन अध्यक्ष मजहर उलकमर ने डीएम चंद्रभूषण सिंह, एडीएम प्रशासन डीपी पाल व एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणि को फोटो युक्त स्मृति चिहन भेंटकर सम्मानित किया।मजहर ने बताया कि खेल महोत्सव में पहली बार खेलों का सफल आयोजन अफसरों ने कराया, जो कि अपने आप में इतिहास है।इसी के तहत एएमयू के हाकी मैदान पर एक दर्जन से ज्यादा ओलंपियन का सद्भावना हाकी टूर्नामेंट कराना भी जिले में इतिहास बना है।पहली बार इतने ओलंपियन अलीगढ़ की धरती पर एक साथ खेले हैं।इस दौरान क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अनिल कुमार, सर्वेश कुमार, सोमप्रकाश शर्मा, सुधीश सिंह, भगत सिंह बाबा, मिर्जा वसीम बेग, डा. प्रशांत शर्मा, मोहम्मद अली, इजलाल अहमद, प्रेम सिंह लोधी आदि मौजूद रहे।