जनता के बीच पहुंचे महापौर,स्लम बस्ती और मोहल्लों की समस्या के समाधान के लिए
9 से 10 दिनों से लगातार महापौर धीरज बाकलीवाल साइकिल से वार्डों का हाल जानने निकल रहे,सीधे लोगों से कर रहे संवाद, लोगों की समस्या सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को दे रहे निर्देश
अभियान के तहत निगम द्वारा डेंगू संक्रमण पर निरन्तर निगरानी जारी, घरों घर जाकर कूलरों की जांच की जा रही है
वार्ड-39 और वार्ड-37 में अधिकारियों के साथ साइकिल में पहुंचे महापौर बाकलीवाल
दुर्ग/ निगम सीमा अंतर्गत आज वार्ड 39 बैधनाथ पारा क्षेत्र,विजय नगर और वार्ड 37 उत्कल कालोनी, कबर पारा में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर दरोगा एवं सुपर वाइजर को लगाई फटकार, ऐसा काम नही चलेगा,सफाई,पानी,बिजली नागरिको को मूलभूत सुविधा देवे।बैधनाथ पारा सोनकर समाज भवन के पास स्थित बंद पड़े बोरिंग को जल्द सुधार करवाकर नागरिको के पानी की व्यवस्था होगी जल्द चालू करवाए दिए निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान स्वस्थ्य प्रभारी हमीद खोखर,वार्ड पार्षद श्रद्धा सोनी,पार्षद श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा ,एल्डरमेंन श्रीमती रत्ना नारमदेव,सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,उपअभियंता विकास दमाहे, ब्लाक अध्यक्ष अलताप अहमद,अजय मिश्रा,राज कुमार पाली, के.डी.देवांगन, स्वस्थ्य निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल,दरोगा सुरेश भारती,अब्दुल वाहिद चौहान के अलावा अन्य के साथ महापौर धीरज बाकलीवाल ने साइकिल से वार्ड 39 और 37 का भ्रमण करते हुए नागरिको से रुक रुककर पूछे वार्ड की समस्या क्या है।महापौर बाकलीवाल ने नागरिको से पूछे साफ सफाई वार्डो में और आपके घर के आस पास होती है या नही,लोगो ने कहा वार्डो में सफाई होती है,एक दो जगहो पर नागरिको ने बताया नाली की सफाई नही होती,उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर वहाँ तत्काल सफाई करवाये
सफाई व्यवस्थाओं को लेकर दरोगा और सुपर वाइजर को कहा काम ऐसा नही चलेगा,सफाई व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नही की जाएगी।स्लम बस्ती और मोहल्लों की समस्या का निराकरण अवश्य करें।नागरिको को मूलभूत सुविधा मिलनी चहिए।महापौर ने अधिकारियों के साथ उत्कल कालोनी,कब्रिस्तान के पीछे क़बर पारा घरों में लगे कूलरों की जांच की और लोगो से कहा कूलर की सफाई करते रहे,डेमीफाम दवाई कूलर में डाले दो दिन बाद कूलर की सफाई कर लेवे,बर्तन,नादी एवं अन्य में पानी भरे न रहने दे।उन्होंने कहा सावधानी आवश्यक है,लेकिन एहतियात के तोर पर निगम तगड़ा इंतजाम निरन्तर कर रही है।महापौर बाकलीवाल ने कहा बीमारियों को फैलने से रोकने का सबसे आसान तरीका सफाई।ज.स.वि राजू बक्शी