निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा के द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन सफाई अभियान चलाया गया
भिलाई/ बीएसपी क्षेत्र के सेक्टर 04 में डेंगू का लार्वा पाए जाने के बाद भिलाई निगम के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के द्वारा लगातार निगम क्षेत्र के सभी जोन अंतर्गत वार्डों का भ्रमण कर पेयजल, सफाई, अतिक्रमण, डेंगू प्रभावित क्षेत्र, में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी सहित निगम के समस्त जोन आयुक्त को दिये गये थे ।
निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश के परिपालन में आज स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र एवं जोन आयुक्तों के द्वारा विभिन्न वार्डों में टेमीफास का वितरण, कूलर की जांच, जागरुकता अभियान, घर-घर सर्वे करते हुए अनुपयोगी पात्रों, टायर इत्यादि को खाली कराने का कार्य, पानी जमाव वाले स्थानों में जला आयल की छिड़काव किया गया, लार्वा मिलने के संभावित क्षेत्रों में टेमीफास का स्प्रे तथा एडल्ट मच्छरों के लिए मैलाथियान का छिड़काव किया गया। जोन 02 वैशाली नगर के अंतर्गत वार्ड क्र. 13 राजीव नगर, 14 रामनगर, 19 शास्त्रीनगर का मौके पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निरीक्षण करते हुए मौसमी जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु डोर टू डोर टेमीफास बाटल, क्लोरिन टेबलेट का वितरण, दीवालों में मार्किंग करने एवं पानी भराव स्थल गड्ढ़ा में जला आयल का छिड़काव किया गया। वार्ड 12 में डेंगू उन्मूलन हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है।
आज भिलाई निगम के विभिन्न वार्डों में वार्ड 03, वार्ड 05, वार्ड 08 सुन्दर नगर, वार्ड 25, वार्ड 69 हूडको ए-मार्केट में अंदर की गलियों में, वार्ड 30 राम मंदिर एरिया, वार्ड 31 मिलावट पारा, वार्ड 33 क्रांति मार्केट बस्ती, में हैंण्ड फागींग का अमला मैदान में उतरकर टेमिफाॅस वितरण व जलजमाव वाले स्थानों पर मलेरिया आॅयल का छिड़काव विशेष अमला बनाकर किया जा रहा है। प्रत्येक घरों में डेंगू के लार्वा पनपने वाले स्थान की सघन जांच, टेमिफाॅस वितरण, बारिश के पानी से जलजमाव को रोकना, फाॅगिंग जैसे सभी आवश्यक कार्य जिससे डेंगू को प्राथमिक स्तर पर ही रोकथाम किया जा सके।
आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आम नागरिकों से अपील की है कि बारिश के मौसम को देखते हुए ज्यादा समय तक पानी को ठहरने न दे और नियमित रूप से पानी टंकी और कूलर के पानी बदलते रहे, छत में या खुले आंगन में, बाड़ी में, गमला, टायर, खाली टीना, बाटल, पूजा के कलश, जानवर एवं पक्षी को देने वाला सीमेंट या प्लास्टिक की टंकी को सुखा रखें, मच्छरदानी का उपयोग करें, ज्यादा दिन तक पात्रों में पानी जमा न रखें रुके हुए पानी से डेंगू के लार्वा एवं मच्छर पनपने की संभावना बनी रहती है।
निरीक्षण के दौरान निगम के जोन आयुक्त प्रीति सिंह, पूजा पिल्ले, अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, जावेद अली, प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, आर0पी0 तिवारी, महेश पाण्डेय, सहायक अभियंता, उप अभियंता सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।