खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने रुक रुककर हो रही बारिश

भिलाई/ निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने रुक रुककर हो रही बारिश को देखते हुए सभी जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, तोड़फोड़ अमला संयुक्त रुप से टीम बनाकर अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में अभी से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लें स्वास्थ्य अमले की टीम को तैनात रखे जहां बरसात के पानी का जमाव हो जाता है एवं नालियों की सफाई साथ ही साथ अतिक्रमण एवं बेदखली की कार्यवाही, अर्थदण्ड की वसूली किये जाने के निर्देश दिये गये।
निगम आयुक्त के निर्देशानुसार निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा के द्वारा आज स्वयं वार्डों का निरीक्षण करते हुए जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, सफाई कार्य से जुड़े कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि नेशनल हाईवे मार्ग, सर्विस रोड की सफाई रोड के किनारे बिखरे हुए प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित करना अनिवार्य रुप से नियमित करावें। नेशनल मार्ग की साफ-सफाई कार्य किये गये कार्य का फोटोग्राफ भी प्रेषित करंे, रोड स्वीपिंग कार्य के अंतर्गत पहले सुबह 6.15 से पहले सभी मुख्य मार्ग की साफ-सफाई करावें के उपरान्त आंतरिक मार्ग की साफ-सफाई एवं बिखरे हुए प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित करना सुनिश्चित करें, रोड स्वीपिंग कार्य में संलग्न कर्मचारियों को बांस वाली झाडू एवं उपयुक्त संसाधनों के अतिरिक्त प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रित कर रखने के लिए बोरी उपलब्ध करावें। सभी चिन्हित मार्केट की सफाई सुबह और रात्रिकालीन में नियमित सफाई, मार्केट में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य नियमित रुप से करावें तथा जी0व्ही0 प्वाईंट का विलोपन 100 प्रतिशत कराने के साथ साथ मार्केट एवं रहवासी क्षेत्र में स्टील वाले ट्वीन डस्टबीन लगाना सुनिश्चित करें। जहां-जहां नालियों के उपर स्लैब या अन्य तरीके से अतिक्रमण को हटाने के साथ अर्थदण्ड की भी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य अधिकारी ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक नागरिकों को निगम भिलाई के द्वारा हरा नीला डस्टबीन उपलब्ध कराया गया है हरे डस्टबीन में गीला कचरा एवं नीले डस्टबीन में सुखा कचरे को रखें। घर से निकलने वाले कचरे को नालियों में न डालें, जिसके कारण नालियां जाम हो जाती है जिससे जलजनित बीमारी के सााथ-साथ बदबू भी उत्पन्न होती है जिससे कारण अनेकों प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है अपने-अपने घर के सामने के नालियों के बहाव को जाम न करें पानी को सुगमता पूर्वक बहने दें ।

Related Articles

Back to top button