छत्तीसगढ़

बुजुर्ग व्यक्ति को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारकर फरार हो गया।

बुजुर्ग व्यक्ति को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारकर फरार हो गया।

जगदलपुर:- कोतवाली थाना के अंतर्गत लागू वाटिका के सामने आज दोपहर 12:00 से 12:30 के बीच नीले कलर के ट्रैक्टर जिसका लाल रंग का ट्रॉली था, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक बेतरतीब तरीके से वाहन चला रहा था, जिसके बाद बुजुर्गों को टक्कर लगी और वह सड़क पर धराशाई होकर गिर गए। मामले में हमने घायल बुजुर्ग मोहन बघेल से बातचीत की तो उन्होंने हमें बताया धरमपुरा नंबर 2 मैं स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय से बिजली बिल पटा कर अपने घर आ रहे थे। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलाते हुए उन्हें ठोकर मार कर घटनास्थल से फरार हो गया। जिसके बाद राहगीरों ने उनको 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए नगर के मध्य स्थित महारानी अस्पताल भिजवाया, बुजुर्गो के दाहिने हाथ में गहरी चोट की वजह से कुल 12 से 15 टांके लगे हैं, चिकित्सा एवं गहन जांच के बाद बुजुर्गों को घर जाने की अनुमति दे दी गई। बता दें कि बुजुर्ग के परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा 3 सदस्य साथ में रहते हैं।
बुजुर्ग परिवार का मुखिया होने के नाते परिवार का भरण पोषण का जिम्मेदारी भी उन्हीं के कांधे है। पुलिस विभाग को मानवता को शर्मसार करने वाला ऐसे गाड़ी चालक के विरुद्ध हिट एंड रन धारा के तहत एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई किया जाना चाहिए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक के पास गाड़ी इंश्योरेंस के कागजात नहीं है साथ ही वाहन चालक के पास भी गाड़ी चलाने का लाइसेंस नहीं है।

Related Articles

Back to top button