छत्तीसगढ़

भयानक बारिश ने मचाई चारो ओर तबाही, बिजली बंद ने परेशानी बढ़ाई,

भयानक बारिश ने मचाई चारो ओर तबाही, बिजली बंद ने परेशानी बढ़ाई,

कबीरधाम कवर्धा बारिश का मौसम आने से जगह-जगह अवैध कब्जे के चलते नाले नाले के पानी घर में घुस रहे है इसका असर शहर वासियों को बारिश के दौरान देखना पड़ रहा है। आज 24 जून 21दिन गुरुवार हुई लगातार बारिश में शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। अधिकतर मोहल्ले,कॉलोनी की गलियां नदी नाले जैसे महसूस हो रहे हैं, घरों में तीन- चार फीट तक पानी घुस चुका हैं, जिसे निकालने के लिए पूरा परिवार मशक्कत कर रहा है। दर्री पारा के पिछली बस्ती में लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा, कई घर पानी भरने और लगातार गलियों में तेज धार बहने के चलते गिरने की स्थिति में पहुंच चुका हैं। समान जो घरों में घरों के अंदर रखे हुए थे वह भीग चुके हैं, ना जाने आज कितने घरों में चूल्हे नहीं जलेगे, बाहरी दुनिया से मानो कई मोहल्ले और कॉलोनियों का संपर्क टूटा हुआ लग रहा है, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था की भी पोल खुल गई और लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है महज कुछ देर की बारिश के बाद लंबे समय तक विद्युत का चला जाना बेहद आम बात है.जिस से लेकर लोगों में बेहद आक्रोश देखने को मिल रहा है। पानी ने जो तबाही मचाई है उस का मंजर बेहद भयावह है अनेक घरों में दरारों के अलावा कीमती सामान व कई दुकानों के राशन भी भी चुके हैं। लोगों के रात गुजारने के लिए भी दिक्कत हो सकती है,और सकरी नदी में पानी उफान भी निरंतर बढ़ रहा है जिससे आवागमन भी अवरुद्ध हो सकता है

Related Articles

Back to top button