छत्तीसगढ़देश दुनिया
कवर्धा। ग्राम पंचायत मानिकपुर में फर्जी हजरी डाल शासन के लाखो रुपए का हो रहा दुरुपयोग।

कवर्धा। बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानिकपुर में सरपंच और सचिव मस्टारोल में फर्जी हजरी डाल कर शासन के लाखो रुपए का गड़बड़ी कर रुपए गमन करने का आरोप लगाते हुए बोड़ला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। आवेदक ने आरोप लगाया कि जो व्यक्ति काम में नही जाते है,उनका नाम से भी हजरी भरी जाती है। आवेदक ने भी आरोप लगाए की फर्जी हजरी की शिकायत उन्होंने जनपद पंचायत में भी की है,परंतु इस मामले से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की भी संलिप्तता आरोपियों को बचाने के महसूस हो रही है। कई शिकायतो के बावजूब भी उन पर कार्यवाही नही की गई है। जिसकी शिकायत जिला पंचायत,जिला कलेक्टर को दिया गया है।