छत्तीसगढ़
जन्मदिन का दिया बधाई ।।

।। जन्मदिन का दिया बधाई ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को उनके निज निवास रायपुर में कुंडा निवासी सुमित पाल (रोमी) खनूजा प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक ने अपने समर्थक गणों के साथ खाद्य मंत्री जी के उत्कृष्ट कार्य प्रणाली के लिए बधाई देते हुए उनके जन्मदिन में रायपुर जाकर मंत्री जी के निज निवास में पहुंच कर बधाई दिया । प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष सुमित पाल खनूजा से मिलकर एवं जन्मदिन की बधाई प्राप्त कर मंत्री जी बहुत खुश हुए।।