बड़ी नालियों से निकाला जा रहा है कचरा, झिल्ली, पन्नी, मलमा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग! दो चार दिन में मानसून आने वाला है, और निगम क्षेत्र में बडे नाले और नालियों के सफाई का कार्य धीमी गति से चल रहा है। आयुक्त द्वारा इसमें तेजी लाने के निर्देश के बाद इन नाले नालियों के बाद सफाई का कार्य नगर पालिक निगम द्वारा सफाई गैंग लगाकर तेज गति से करायी जा रही है। सभी नालियों से अधिक मात्रा में कचरा, झिल्ली, पन्नी, कपड़ा व मलमा बाहर निकालकर नालियों को तल से सफाई की जा रही है। महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त सुनील अग्रहरि ने स्वास्थ्य विभाग एवं लोक कर्म विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि बारिश प्रारंभ होने वाली है अत: बड़ी नालियों की सफाई जल्द से जल्द पूरा कर नालियों में बारिश का पानी निकासी की सुविधा बनाएॅ।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग व लोक कर्म विभाग द्वारा 20-20 लेबरों का गैंग बड़ी नालियों की सफाई के लिए लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा आज संतराबाड़ी की बड़ी नाली से मलमा कचरा निकालकर सफाई की गई। इसके अलावा रिलायंस पेट्रोल पम्प के आगे नाली में बड़ा बोल्डर नाली में गिरने से निकासी नही हो रहा था पानी जाम था जिसे आज जेसीबी से निकालकर निकासी खोला गया। गंजपारा शनीचरी बाजार के पास गिर गई दीवार के मलमा को जेसीबी से उठाकर सफाई करायी गयी। इसी प्रकार अग्रसेन चैक के पास इंद्रलोक के सामने बड़ी नाली में कचरा, झिल्ली, पन्नी मलमा से भरा हुआ था जिसे सफाई गैंग लगाकर निकाली गई और उठाकर सफाई की गई। पोटियाकला वार्ड 54 में नाली में कचरा भर गया था जिसे भी निकाल कर सफाई की गई।