स्वच्छतम दुर्ग प्रतियोगिता के होटल एवं रेस्टोरेंट में निर्धारित पैरामीटर के आधार पर निगम द्वारा घूम घूमकर किया जा रहा है सर्वेक्षण

दुर्ग। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में निगम दुर्ग द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन और बेहतर क्रियान्वयन हेतु इस बार भी महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर स्वच्छतम दुर्ग प्रतियोगिता के अंतर्गत जाँच टीम नोडल अधिकारी जावेद अली,योगेश सूरे एवं सन्नी गोस्वामी ने आज सत्यम शिवम होटल एवं रेस्टोरेंट व सत्यम शिवम होटल एवं रेस्टोरेन्ट, होटल सागर इंटरनेशनल और होटल इंडियन कॉफी हाऊस में निर्धारित पैरामीटर के आधार पर सर्वेक्षण का कार्य घूमघूम कर जांच किया जा रहा है।
महापौर व आयुक्त ने कहा आने वाले स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2022 को सफल बनाने के उद्देश्य व दुर्ग को अव्वल लाने की मंशा है की पूरे देश मे दुर्ग निगम स्वच्छ्ता रेंकिंग में प्रथम स्थान आये इसके लिए शहरवासियों से अपील की स्वच्छतम सर्वेक्षण में हमारा साथ दे स्वछतम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्तृत किया जाएगा।
स्वच्छतम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभागी नगर निगम कार्यलय में पंचीयन फार्म लेने पहुचे जिसमे सागर इंटरनेशनल, अलजायका रेस्टोरेन्ट,कुणाल हॉटल, उमिया रेस्टोरेन्ट हॉटल, सूर्या पैलेस के अलावा ऋषि रेस्टोरेन्ट समेत सैकड़ो लोगो ने स्वच्छतम प्रतियोगिता पंजीयन फार्म लिया।जिसमे अलग अलग 12 विषयो पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अभियान के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर अब तक 314 पंजीयन फार्म वितरण किया जा चुका है।
नगर निगम द्वारा प्रतियोगिता कराए जाने का निर्णय लिया है। इस हेतु प्रत्येक श्रेणी में निरीक्षण समिति बनाया गया है जो संबंधित क्षेत्र का मूल्यांकन कर निरीक्षण रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे।जिसमे सभी जैसे स्वच्छतम वार्ड वार धार्मिक संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान कर पुरुस्कृत किया जाएगा।
स्वच्छतम वार्ड के तहत समिति द्वारा सभी वार्डो में घूम घूमकर जांच की जाएगी जिसमें स्वच्छतम हॉटल बाजार,सामाजिक क्षेत्र,हॉस्पिटल,आंगनबाड़ी, कार्यलय, बैंक,गार्डन एस एल आर एम, धार्मिक संस्थानों में सफाई व्यवस्था, कूड़ेदान के उपलब्धता, कम्पोस्टिंग कार्य,शौचालय की स्थिति,कचरा प्रबंधन गीला सूखा कचरा अलग अलग की स्थिति, प्लास्टिक प्रतिबंध,नागरिक प्रतिक्रिया इत्यदि के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।