योग को अपने जीवन में शामिल करें
योग को अपने जीवन में शामिल करें ,,,,पोस्ट मास्टर जनरल ,पिथौरा,,, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज देश भर में जहां अनेक आयोजन एवं योग शिविरों का कार्यक्रम हुआ है वहीं भारतीय डाक विभाग द्वारा भी पूरे छत्तीसगढ़ सर्कल में डाक कर्मियों ग्रामीण डाक कर्मियों को एक योग शिविर करा कर पूरे फोटोग्राफ्स के साथ ग्रुप में शेयर कराया गया ,,,,करे योग रहे निरोग के तहत डाक कर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लिया lअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल छत्तीसगढ़ परिमंडल श्री आर के जाय भाये की अध्यक्षता मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव विशिष्ट अतिथि कुमारी कनिका वर्मा (योग शिक्षिका )एवं श्री आशीष सिंह ठाकुर निदेशक डाक सेवाएं के मार्गदर्शन में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विशेष कैंसेलेस्न जारी किया गया योग शिक्षिका कनिका वर्मा के द्वारा योग की परिभाषा एवं मूल भावना को समक्ष रखते हुए योग के बदलते स्वरूप एवं योग के प्रकार एवं आधुनिक जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला निदेशक डाक सेवा डॉ आशीष ठाकुर द्वारा कोविड-19 मौजूदा परिस्थितियों में योग के विशेष महत्व एवं इसकी जरूरत पर बल दिया पोस्ट मास्टर जनरल श्री आर के जाय भाये ने अपने उद्बोधन में परिमंडल स्तर पर योग के प्रचार प्रसार के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि स्पेशल कैंसलेशन वाला लिफाफा एवं संग्रह डाक वस्तु है जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिला टेली एग्जीबिशन में भाग लेने वालेफीलाटेलीस्ट डाक टिकटों के संग्राहक प्रदर्शित कर सकते हैं परिमंडल द्वारा विभिन्न डाकघरों से संबंधित पोस्टर लगवाए गए हैं तथा वितरित होने वाले विभिन्न प्रकार के पत्रों पर (बी वीथ योगा बी एट होम )का छाप लगाया जा रहा है परिमंडल स्तर पर योग का बेबी नाम 20 जून को आयोजित क्या लिखा था जिसे फेक फेसबुक पर लाइव भी रखा गया था जिसमें परिमंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया उन्होंनेयोग के महत्व को बताते हुए इसे सभी अपने जीवन में शामिल करें यही प्रयास परिमंडल का रहा है इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने डाक विभाग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने जीवन के कुछ यादगार अनुभव को साझा किया एवम डाक विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ करते हुए सभी को डाकघर के इस योजनाओं से जुड़ने आव्हान किया। साथ ही विभाग की इस अनूठी पहल के लिए अधिकारियों को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक श्री बी ,एल जांगड़े द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया गया।