छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बेरला भाजपा मंडल ने मनाया* *शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए योग सहायक – अवधेश सिंह चंदेल

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा बेरला मंडल के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने अपने अपने घर मे व बेरला नगर के समर्थकों के साथ पूर्व माध्यमिक शाला बेरला वार्ड नंबर 5 में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के नेर्तृत्व में वही ग्राम रांका में बेरला मंडल महामंत्री के नेर्तृत्व में ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में योग करके मनाया गया।

*पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल* ने सभी क्षेत्रवासियो को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहते है कि यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि योग भारत के प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है । मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। विचार समग्र और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है लेकिन अपने भीतर एकता की भावना दुनिया और प्राकृतिक की खोज के विषय में है हमारी बदलती जीवन शैली मैं यह चेतना बनकर हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करता है।

*महामंत्री गौकरण साहू* ने कहा की माना जाता है भारत में योग का इतिहास 2000 वर्ष पुराना मनाया गया है। भारत में स्वामी विवेकानंद ने योग की शुरुआत बहुत पहले कर दी थी। स्वामी जी ने अपने शिकागो सम्मेलन के भाषण में योग का संदेश संपूर्ण विश्व को दिया था। योग भारत के पास प्राकृतिक की एक अमूल्य वस्तु ही भारत में योग का इतिहास बहुत पुराना है। शास्त्रों में योग का भरपूर जिक्र मिलता है ऋषि देव मैं योग की संपूर्ण व्याख्या की गई है योग पर आधारित पुस्तकों का संग्रह आज भी भारत के राष्ट्रीय संग्रहालयो में मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की इसके उपरांत अमेरिका ने 123

सदस्यों की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पास कर दिया। अमेरिका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपील करने के बाद 90 दिनों के अंदर 177 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पारित कर दिया और पहली बार 21 जून 2015 को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।

*भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य रोहित माहेश्वरी ने कहा* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी से अपील करते है कि इस दिन सभी अपने अपने घरों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने घर पर ही योग कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएं और अपने जीवन को स्वस्थ बनाये व योग के लिए प्रतिदिन समय निकालकर अवश्य करे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सबको ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाए।

इस अवसर पर – पार्षद व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी लता वर्मा, शिवझड़ी सिन्हा, प्रतिनिधि संतोष साहू, जितेन्द्र जैन,योग शिक्षक वासु शर्मा, बृजेश शर्मा, बलराम यादव, तिलक देवांगन, बलराम सिवारे, गजेन्द्र यादव, एकता साहू, जतिन पाटील, राजु जायसवाल,संजीव अग्रवाल, पुसऊ सिन्हा,सूंदर यादव,होमलाल साहू,लेखराम निषाद,अश्वनी मानिकपुरी,बलराम साहू,बिरसिंग यादव,प्रमोद साहू,ताराचंद साहू,छोटू साहू,कुलदीप साहू,धनंजय साहू,मनोज यादव,जयसिंह निषाद,विजय रात्रे,साहिल,राजू साहू,पुनीत साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button