छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय पंजाकुश्ती चैम्यिपनशिप का आयोजन

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजाकुश्ती संघ के द्वारा भिलाई इस्पात संयत्रं एवं भारतीय पंजा कुश्ती महासंघ के तत्वावधान में 43वीं जुनियर बालक एवं बालिका, सीनियर पुरुष एवं महिला, दिव्यांग एवं मास्टर राश्ट्रीय पंजाकुश्ती चैम्यिपनशिप का आयोजन शुक्रवार 21 जून से 23 जून तक नेहरु सांस्कृतिक केन्द्र, सेक्टर-1 में किया गया है। इसका शुभारंभ प्रात: 10 बजे भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द यादव करेंगे एवं शाम को इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। यह चैम्यिपनशिप प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा। इसमें चयनित खिलाडिय़ों को आगामी सितंबर माह में रोमानिया में विश्वकप चैम्पियनशिप  में भाग लेने का भी मौका मिलेगा।

इस चैम्पियनशिप में लगभग 22 राज्यों के 750 बालक एवं बालिका/पुरुश एवं महिला खिलाड़ी, प्रषिक्षक, प्रबंधक एवं पदाधिकारीगण भाग ले रहे है। इसमें भाग लेने वाले पुरुश एवं महिला खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था बाकेारो हॉस्टल, सेक्टर-4,क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक केन्द्र (खेल परिसर), सेक्टर-4 एवं इग्लिष मीडियम मिडिल स्कूल, सेक्टर-4, महाराष्ट्र भवन, सिन्धु भवन, गुजराती भवन, सेक्टर-4, भिलाई में किया गया है। अधिकारियों के निवास की व्यवस्था होटल सेंट्रल पार्क  एवं हाटे ल सेंट्रल प्लाजा में की गई है। खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों के भोजन की व्यवस्था इस्पात क्लब, सेक्टर-1. भिलाई में किया गया है। उपरोक्त चैम्यिपनशिप में भारतीय पंजा कुश्ती टीम का चयन किया जायेगा जो सितम्बर 2019 में रोमानिया में आयोजित विश्वकप चैम्पिनशिप में भारत की टीम भाग लेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष जी. सुरेष पिल्लई (बाबे) ने खेल प्रेमियों से इस चैम्पियनशिप में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button