छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ का बैठक सम्पन्न ,दिया गया महत्वपूर्ण निदेर्श कवर्धा
छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ का बैठक सम्पन्न ,दिया गया महत्वपूर्ण निदेर्श कवर्धा =19/06/21 विनोद पटेल
छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ का वर्चुअल बैठक प्रदेशाध्यक्ष श्री देवचरण पटेल की अध्यक्षता में रखा गया जिसमे सभी जिलाध्यक्ष ,प्रदेश सचिव, संगठन सचिव ,कार्यकर्णी सदस्य के अलावा अन्य सामाजिक पदाधिकारी गण वर्चुअल बैठक में शामिल हुए ।कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेशाध्यक्ष ने मरार समाज की आराध्या देवी माँ शाकम्भरी की जयकारे के साथ हुवा ततपश्चात सभी जिला अध्यक्ष ओ को निर्देशित करते हुए प्रत्येक जिले में अपनी टीम का गठन करते हुए सदस्य ता अभियान चलाने की बातों पर जोर देने का आग्रह किया।कार्यक्रम को कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र नायक जी ने संबोधित करते हुए समाज को संगठित करने के सम्बंध में विस्तृत चर्चा किया ।जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कार्यकरिणी गठन के सबन्ध प्रदेश अध्यक्ष से आने वाले समस्याओं से अवगत कराते हुए विस्तार से चर्चा किया ,रायगढ़ जिला अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल ने भी कुछ समस्याओं को बैठक में चर्चा किया जिस पर प्रदेशाध्यक्ष ने तत्काल समाधान से सम्बंधित चर्चा किया ।कार्यक्रम को महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष टिकेश्वरी पटेल ,बी आर पटेल,रामकुमार पटेल, चैतन्य पटेल ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम में पूर्णिमा पटेल,एन आर पटेल ,विजय पाटिल ,संजय पटेल ,एन आर पटेल,देव पटेल ,परमानंद पटेल ,पतिराम पटेल ,विजय पटेल ,सहित अन्य सामाजिक गण शामिल हुए। कबीर धाम ।