छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हाईवा सहित 14 बडी वाहनों को किराये में लेकर बेच दिये दूसरे राज्यों में

लाखें रूपये के तीन वाहन जब्त, एक वाहन नागपुर यार्ड में मिली कटी हालत मे

पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

दुर्ग। किराये पर हाईवा सहित अन्य 14 वाहनों को लेकर आरोपियों द्वारा इन वाहनों का स्वयं मालिक बनकर दूसरे राज्यों में बेच दिये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में भोपाल, तेलांगाना और महाराष्ट्र तथा भिलाई के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो वाहनों को तेलांगाना एवं एक वाहन को नागपुर के एक यार्ड से कटी हुई हालत में बरामद की है।

उल्लेखनीय है कि ट्रांसपोटरों द्वारा अपनी हाईवा गाड़ी चोरी होने की घटनाओं के कारण जहां एक ओर वाहनों के मालिक एवं पुलिस प्रशासन के माथे पर बल पड़ रहाथा वहीं वाहन मालिकों का कर्ज डूबना भी लाजिमी था। इसके कारण वाहनों के मालिक द्वारा पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव बनाते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त करते रहे है जिसके कारण जिला पुलिस अधीक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मागदर्शन एवं निर्देश पर राज्य से बाहर वाहनों की चोरी करने वालों के गिरोह पर शिकंजा कसतें हुए लगभग दस दिन पूर्व दो हाईवा वाहनों को तमिलनाडू एवं महाराष्ट्र से जब्त किया गया था जबकि एक ट्रक नागपुर के समीर नामक व्यक्ति के यार्ड से कटी हुई हालत में जब्त किया गया था, इसीक्रम में अन्य वाहनों की पतातलाश हेतु एक पुलिस पार्टी मध्यप्रदेश के भोपाल भेजा गया था जहां अलिमुद्दीन नामक व्यक्ति को पकड़ा गया था उसके निशानदेही पर तेलांगना में बिक्री की गई दो टिप्पर वाहन सीजी 28 एच 9962 तथा सीजी 09 जेएफ 5036 को जब्त करने में पुलिस ने सफलता हासिल की। खरीददार राजमोगली निवासी पंचरियाल तेलांगाना के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी आरिफ खान व शिवा वारियात से 15 लाख रूपये में दो वाहन खरीदा था। वाहनों की बिक्री के समय शिवा वारयात व आरिफ खान ने वाहन का मालिक स्वयं बनकर फर्जी आधारकार्ड के नाम पर वाहनों की बिक्री किया था। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों की पकड़ चुकी है। अन्य वाहनों की जब्ती के लिए पुलिस पार्टी द्वारा दिगर प्रांतों में लगातार पतासाजी कर  रही है। निकट भविष्य में अन्य वाहनों की जब्ती की भी संभावना है। अब तक जांच में यह सामने आया है कि शिवा वारियात निवासी खुर्सीपार भिलाई तथा आरिफ खान निवासी राजनांदगांव के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से वाहन मालिकों को फंसाया गया और उनसे गाडिय़ां लोकल में किराये पर चलाने के नाम पर लिया गया और सीधे सीधे दीगर प्रांतों के लोग को बुलाकर बेंच दिया गया। जब वाहन मालिकों को उनकी गाडिय़ा नही दिखी और आरोपीगण भी संपर्क में नही आये तब जाकर वाहन मालिकों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया था। मामले के मुख्य आरोपियों के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक दो वाहनों की बिक्री करने के मामले में भोपाल निवासी अलिमुद्दीन पिता अमिनुद्दीन 38 साल साकिन तलैय्या भोपाल को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। पिछले एक सप्ताह से पुलिस पार्टी भोपाल और तेलांगाना के विभिन्न जगहों पर अपना डेरा जमाये हुए है।  जिसकी वजह से ही यह दो चोरी गया वाहन जब्त किया जा सका है।

Related Articles

Back to top button