छत्तीसगढ़

गुमशुदा :लक्की वर्मा (राजा वर्मा) घर से सायकल लेकर बिना बताए कही चला गया….

 

गुमशुदा

नाम–लक्की वर्मा (राजा वर्मा)
पिता–रघ्घू वर्मा
साकिन–वार्ड नंबर 6 मोहभट्ठा थाना बेमेतरा तहसील & ज़िला बेमेतरा

हुलिया–
रंग–सावला
ऊंचाई–5.7 फिट
चेहरा–लंबा
पोषाक–कत्था रंग शर्ट & भूरा रंग का लोवर
भाषा–हिंदी छत्तीसगढ़ी

लक्की वर्मा उर्फ राजा वर्मा उम्र 20 वर्ष जो कि बीकॉम द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा है। जिसका दिमागी हालात कुछ दिनों से ठीक नही है। दिनांक 13.06.2021 को प्रातः 10.00 बजे (लगभग) घर से सायकल लेकर बिना बताए कही चला गया। जो कि आज दिनांक तक घर नही आया। रिश्तोदारो & गाँव वालों से लगातार जानकारी लिया जा रहा है।लेकिन अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। फलस्वरूप बेमेतरा थाने में दिनांक 14.06.2021 को पिता रघ्घू वर्मा उम्र 50 वर्ष के द्वारा गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

अगर किसी भी व्यक्ति को इस लड़के की जानकारी मिलता है तो तुरंत बेमेतरा थाने में या 9753810541 में जानकारी उपलब्ध करावे।

Related Articles

Back to top button