राज्य सरकार की नाकामी गिनाने पूर्व मंत्री डीडी बघेल पहुँचे ग्राम सेमरिया पर ग्रामीणों ने खुद गिनाई राज्य सरकार की नाकामी
छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी इन दिनों लगातार क्षेत्र में जगह-जगह घूमकर प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर सवाल तो पूछे जाएंगे जवाब तो देना पड़ेगा कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार की नाकामी गिना रहें है इसी दरम्यान पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी खंडसरा मंडल के अंतर्गत ग्राम सेमरिया पहुचे जहाँ ग्रामीणों के द्वारा खुद ही राज्य सरकार का नाकामी गिनाया गया ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्रिय राजनीति अधिकारियों और पटवारियों की कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में घूसखोरी, प्रधानमंत्री आवास बंद करना,2500 रुपये बेरोजगारी भत्ते का घोषणा पत्र में वादा कर नई देना ,बिजली की समस्य ,अन्य विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार की नाकामी गिनाई इस पर पूर्व मंत्री जी ने कहा यह दुखद दुर्भाग्यपूर्ण है ग्रामीणजनों का एक एक आसुओ का हिसाब किया जाएगा 2023 चुनाव में जवाब दिया जाएगा
इस दौरान पूर्व मंत्री डीडी बघेल के साथ ,खंडसरा भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष टार्जन साहू ,फिरतुराम साहू जी,उपस्थित रहें जिसमे ग्रामीणजन संतोष साहू,तिलोकराम,खेमराज सरपंच, अनिल चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि,भरत टामन साहू सरपंच, फेरहाराम,संतोष साहू,रतीयम, सतकुमार,अर्जन साहू, चेतन साहू,राजकुमार, राजाराम,नरेंद्र साहू,केजुराम ध्रुव,बलदाऊ साहू,सुखीराम साहू,अरविंद नेताम,नरसिंह साहू,उतरा साहू,दिनेश वैष्णव, संपत साहू,नरसिंह नंदवाना व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें