जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता हीरालाल साहू ने लिया नवागढ़ जनपद पंचायत में समीक्षा बैठक

1) क्षेत्र के कौन कौन से ग्राम पंचायतों में 14 वा वित्त के पैसे से मिनी राइस मिल खरीदा गया है और कौन-कौन सहायता समूहों को दिया गया है इसका विवरण मांगा गया और भ्रष्टाचारी के आरोपों का भौतिक सत्यापन का मांग किया गया
2) नवागढ़ जनपद पंचायत के कॉम्प्लेक्स में दुकान वितरण व नीलामी के विषय में विवरण मांगा गया
3) ग्राम पंचायत कुरा में सचिव का ट्रांसफर हो जाने के बाद भी 2 महीने से चार्ज नई छोड़ने और छुट्टी में बैठना और 32 लाख रुपये भ्रष्टाचार के विषय में अध्यक्ष के द्वारा सख्ती निर्देशित किया गया
ज़िला पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमति सुनिता साहू जी द्वारा जनपद पंचायत नवागढ में विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक लिया गया जिसमें सभी विभागों की विस्तृत जानकारी ली गई बैठक मे प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल जी ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बिंदिया अश्वनी मिर्रे जी ,जनपद सीइओ साहू जी ,जनपद सदस्य राज कुमार यादव जी एवं प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें जिसमे प्रधानमंत्री आवास के बारे में,लोक निर्माण विभाग के बारे में,कृषि खाद बीज खरीदी के बारे में,विधानसभा के कौन कौन से ग्राम पंचायत में 14 वा वित्त के पैसे से रुपये निकालकर मिनी राइस मिल खरीदा गया है और कौन-कौन से सहायता समूह को दिया गया है इस भ्रष्टाचार का भौतिक सत्यापन की मांग की गई और 1 लाख 20000 – 1 लाख 20000 रुपये निकालकर मिनी राइस मिल खरीदने का आरोप का भी भौतिक सत्यापन का मांग किया गया, ग्राम पंचायत कुरा में सचिव का ट्रांसफर 2 महीना पूर्ण होने के बावजूद भी चार्ज नई छोड़ा गया है और दूसरे सचिव को चार्ज नई दिया गया है और सचिव 2 महीने से छूट्टी में बैठा है जिससे लोगो को मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज बनवाने में तकलीफ हो रहीं है इस वजह से तकलीफ उठाना पड़ रहा है और लगभग 33 लाख रुपये का भ्रष्टाचारी का आरोप है इस विषय में अध्यक्ष के द्वारा जानकारी मांगी गई है,नवागढ़ जनपद पंचायत में काम्प्लेक्स में दुकान वितरण के संबंध में नीलामी और किस हिसाब से बाटा गया है इस विषय मे जानकारी मांगी गई,महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों से रेडी टू इट के विषय में जानकारी मांगी गई,हॉर्टिकल्चर, स्वास्थ्य विभाग,ग्राम कुरवा सी.एम रोड का 4 साल पहले स्वीकृति होने के बावजूद भी अब तक कार्य प्रारंभ नई हुआ है इस विषय में निर्देशित किया गया,पंचायत भवनों का निर्माण की जानकारी,मनरेगा भुगतान और गौठान की जानकारी ली गई जिसमें पैसा स्वीकृत हो गया है कर के जानकारी दी गई,पेंसन के विषय में जानकारी ली गई जिसमें बताया गया सब को पेंशन भुगतान हो गया है और 1014 लोग का नया नाम जोड़ा जा रहा है जिनको 1-2 महीने बाद से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा अन्य और कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सब मुद्दों पर सख्ती से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया जिसमें अधिकारियों के द्वारा हामी मिलाई गईl