छत्तीसगढ़
भाजपा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने प्रभारी नियुक्त किये आशीष शर्मा शहर व अशोक चौधरी भीथीडीह के होंगे प्रभारी BJP appointed in-charge for celebrating International Yoga Day, Ashish Sharma will be in charge of the city and Ashok Chaudhary will be in-charge of Bhithidih

भाजपा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने प्रभारी नियुक्त किये आशीष शर्मा शहर व अशोक चौधरी भीथीडीह के होंगे प्रभारी
पिथौरा – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला संगठन द्वारा महासमुंद जिले के पिथौरा मंडल में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । कोविड के इस दौर में अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है। जिसे ध्यान में रखते हुवे प्रदेश भर में यह आयोजन संपन्न होगा जिसके अंतर्गत पिथौरा शहर हेतु भाजपा मंडल के महामंत्री आशीष शर्मा व भीथीडीह हेतु महामंत्री अशोक चौधरी को जवाबदारी सौंपी गयी है। प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक
खेल मैदान पिथौरा में योग प्रमुख डा.संजय गोयल व सुरेंद्र पांडे द्वारा योग कराया जाएगा।