छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जिले वासियों को देंगे लगभग 70 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात Chief Minister Shri Bhupesh Baghel will give development works worth about 70 crores to the people of the district today.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जिले वासियों को देंगे लगभग 70 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
वीडियोे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 130 विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
आडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से होगा वर्चुअल कार्यक्रम

नारायणपुर 18 जून 2021-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 19 जून को जिलेवासियों को 69.75 करोड़ के विकास कार्यों का सौगात देंगे। बालक क्रीड़ा परिसर के पास स्थित ऑडिटोरियम में वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री श्री बघेल नारायणपुर जिले में 130 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। इसमें 29 करोड़ 56 लाख की लागत के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं लगभग 40 करोड 19 लाख की लागत के 92 विकास कार्यों का भूमि पूजन शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में रायपुर स्थित अपने निवास स्थल से वर्चुअल रूप से सीधे जुड़ेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल राज्य शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से सीधे संवाद भी करेंगे। यह कार्यक्रम बालक क्रीड़ा परिसर स्थित ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। ऑडिटोरियम में जिले के जनप्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिी, गणमान्य नागरिकगण, शासकीय योजनाओं के हितग्राही एवं ग्रामीणजन मौजूद रहेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में जिले वासियों को मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। विकास कार्यों के लोकार्पण किये जाने वाले कार्यो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत ब्रेहबेड़ा से मेटाडोंगरी वृहद पुल निर्माण कार्य जिसकी लागत 767.01 लाख रूपये, स्कूलपारा कोरेडा से कोहकापारा लंबाई 6.20 किमी 331.02 लाख, नयापारा कुकड़ाझोर से खासपारा सीतापाल लंबाई 5 किमी, 225.32 लाख, बागडोंगरी पारा से घोटुलपारा लंबाई 5.30 किमी, 214.31 लाख, झारा डोंगरीपारा से कोडाहूर लंबाई 3.10 किमी 185.06, लाख, कोण्डागांव रोड 10 कि.मी. से सुदानंदपारा सिवनी लंबाई 3.10 किमी 155.90, लाख, कोरेडा से लगलघाटीपारा लंबाई 3 किमी 153.14, लाख, कोरेण्डा से खासपारा लंबाई 2.70 किमी 140.73 लाख, ओरछा रोड मरकाबेड¬ा़ से थानगुड़ीपारा लंबाई 2.75 किमी 137.42 लाख, जल जीवन मिशन योजना, सोलर ड्यूल पंप 12 मीटर 133.20 लाख, बागझर से गांडापारा लंबाई 1.80 किमी 99.32 लाख, जिला नारायणपुर के विकासखंड गौरदंड में शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य 73.73 लाख, स्कूलपारा कुकड़ाझोर से घोटुलपारा लंबाई 1.15 किमी, 54.78 लाख, मुरहापदर स्टापडेम निर्माण कार्य 49.99 लाख, बिंजली जलाशय के नहर का जीर्णोद्धार कार्य (सीसी लाईनिंग) 43.46 लाख, कुम्हारपारा पुलिस लाईन में बीटी सड़क निर्माण कार्य, 21.14 लाख, अटल समरसता भवन निर्माण कार्य ओरछा 19.39 लाख, नयापारा पुलिस आवासीय कालोनी में बीटी सड़क निर्माण कार्य 18.84 लाख, वार्ड क्रंमांक 13 में जुगरीबाई के घर से सियाबती के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 15.86 लाख, वार्ड क्रमांक 13 गोपाल के घर से जुगरी के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 14.03 लाख, विशेष योजना सोलर ड्यूल पंप स्थापना कार्य 11.36 लाख, धान संग्रहण चबूतरा निर्माण कार्य 5 नग माहका 9.97 लाख, वार्ड क्रमांक 6 में बखरूपारा हाइस्कूल से डिपो तक बीटी निर्माण 9.76 लाख, धान संग्रहण चबूतरा निर्माण कार्य 4 नग कोंगेरा, 7.99 लाख, वार्ड क्रमांक 4 बंगलापारा अल्ससंख्यक समुदाय के मुस्लिम कब्रिस्तान में आहाता निर्माण कार्य, 7.52 लाख, वार्ड क्रमांक 2 में बस स्टॉप निर्माण कार्य 7.50 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य दुग्गाबेगाल 6.78 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य बावडी 6.78 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य आमगांव 6.78 लाख, वार्ड क्रमांक 3 में नवीन सीमेंट कांक्रीट कार्य 5.76 लाख, वार्ड क्रमांक 8 में रतनदुबे के घर से गोपाल किराना तक बीटी रोड निर्माण 5.32 लाख, स्व सहायता समूह हेतु कार्य शेड निर्माण कार्य हलामीमुंजमेटा, 5.00 लाख, प्रीफेब बायोगैस 5 गौठान 3.19 लाख, वार्ड क्रमांक 5 गुडरीपारा में पाईपलाईन विस्तारीकरण कार्य 2.84 लाख, युवाओं के खेलकूद एवं गतिविधियों के प्रोत्साहन संबंधी कार्य 2.45 लाख, वार्ड क्रमांक 2 में शंकर मैरिज हाल के सामने आरसीसी नाली निर्माण 1.81 लाख, वार्ड क्रमांक 11 चंदेनीभाटा में आरसीसी पुलिया निर्माण 0.92 लाख और वार्ड क्रमांक 1 आनंद एलकान के घर के समीप आरसीसी पुलिया निर्माण 0.92 लाख के कार्य शामिल हैं।

इसी प्रकार भूमिपूजन किये जाने वाले कार्याे में जिला नारायणपुर के बखरुपारा से नया बस स्टैंड मुख्य मार्ग का चौडीकरण, लम्बाई 3.00 किमी. 1270.99 लाख, जिला नारायणपुर के पुराना बस स्टैंड से नया रेलवे लाइन पहुँच मार्ग निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित, लम्बाई 3.50 किमी 328.19 लाख, फोर्टीफाईड पुलिस स्टेशन कुरूषनार 179.53 लाख, फोर्टीफाईड पुलिस स्टेशन फरसगांव, 179.53 लाख फोर्टीफाईड पुलिस स्टेशन सोनपुर 179.53 लाख फोर्टीफाईड पुलिस स्टेशन कोहकामेटा 179.53 लाख, 06 नग गोदाम निर्माण कार्य (मुख्य मण्डी प्रांगण नारायणपुर) 105.36 लाख आपरेशन बेस फार एसटीएफ टीम 97 लाख साकड़ीबेड़ा रोड निर्माण कार्य 1.5 कि.मी.रोड 97 लाख, साकड़ीबेड़ा पहुॅच मार्ग सी.सी. सड़क एवं गार्ड वाल निर्माण कार्य 97 लाख, कृषि विद्यालय केन्द्र तक गेट सह बी.टी. सड़क निर्माण का कार्य एवं भूमि समतीलकरण सह प्लेटफार्म निर्माण 85.58 लाख, छोटेडोंगर थाना से वैद्यराज घर तक सड़क एवं 06 मी. स्लैब कलवर्ट निर्माण 72.44 लाख आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य 10 नग 68 लाख, ग्राम बेनूर में आत्मसमर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ितों के लिए प्रशिक्षण एवं कम्प्युनिटी सेंटर’’ भू-तल भाग-01 एवं भाग-02 का निर्माण कार्य विद्युतीकरण कार्य एवं फर्नीचर क्रय कार्य 50.15 लाख, ऑडिटोरियम भवन निर्माण कार्य नारायणपुर 50 लाख, ग्राम गढ़बेंगाल मेंन रोड से ग्राम कुम्हली तक 3 कि.मी. नया बीटी डामरीकरण कार्य 49.94 लाख, बाकुलवाही जलाशय के डूबान क्षेत्र से सील्ट हटाने एवं सफाई कार्य -बाकुलवाही (बेलगाँव) बाकुलवाही 42.51 लाख, थाना नारायणपुर/डी0आर0जी0 कैम्पस नारायणपुर एवं रक्षित केन्द्र नारायणपुर में इन्ट्रोडर प्रोडर्क्ट कार्यरक्षित केन्द्र नारायणपुर में नाली निर्माण कार्य आई.ई.डी. ट्रेनिंग सेंटर केन्द्र निर्माण सह विद्युतीकरण एवं फर्नीचर उपकरण क्रय 36 लाख, जिला व्यापारी संघ के लिए भवन निर्माण नारायणपुर 30 लाख, जल जीवन मिशन योजना सोलर ड्यूल पंप स्थापना 12 मीटर 29.60 लाख, सब हेल्थ सेंटर ब्रेहबेडा 27.73 लाख, 02 नग गोदाम निर्माण कार्य (पुराना मण्डी प्रांगण नारायणपुर) 24.96 लाख, बखरूपारा से गरांजीपारा आर.डी. 3 किमी से दुगाबेंगाल लम्बाई 1.40 कि.मी. 23.06 लाख नारायणपुर से राजनांदगॉव आर.डी. 3.00 किमी से बडे सरपंचपारा लम्बाई 2.30 कि.मी. 21.82 लाख जिला नारायणपुर में यादव समाज द्वारा चयनित गोवर्धन पूजा स्थल में बाउंड्रीवाल एवं शेड निर्माण कार्य 20 लाख जिला नारायणपुर में देवांगन समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख, लघु सिंचाई तालाब निर्माण कार्य राजपुर भाग-2, ग्राम पंचायत राजपुर 20 लाख जिला नारायणपुर में मुस्लिम समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख लघु सिंचाई तालाब निर्माण कार्य राजपुर भाग-1, ग्राम पंचायत राजपुर 20 लाख जिला नारायणपुर में सर्व सुविधा युक्त हल्बा समाज भवन 20 लाख छत्तीसगढ़इया हल्बा समाज सामुदायिक भवन निर्माण नारायणपुर 20 लाख महार पारा में महार सामाजिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत बिंजली 20 लाख गांडा समाज जिला नारायणपुर के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 20 लाख ग्राम सोनपुर, विकासखंड व जिला नारायणपुर आदिवासियों के आराध्यदेव-देवताओं के देवगुड़ी निर्माण तथा भूमिया राजा गेंद सिंह भाऊ की स्मृति में स्मारक एवं आदम कद प्रतिमा की स्थापना 20 लाख सुक्ष्म सिंचाई तालाब निर्माण कार्य धोबिनपारा पार्ट 02, ग्राम पंचायत छिनारी, 19.56 लाख सुक्ष्म सिंचाई तालाब निर्माण कार्य धोबिनपारा पार्ट 01, ग्राम पंचायत छिनारी 19.56 लाख मिश्रित फलोद्यान रोपण कार्य ओरछा (दुलूरपारा), 1385 पौधे, 5 हैक्टेयर (तीन वर्ष हेतु) ओरछा 18.25 लाख मिश्रित फलोद्यान रोपण कार्य कुंदला, 1385 पौधे, 5 हैक्टेयर (तीन वर्ष हेतु) कुंदला 18.25 लाख जिला नारायणपुर में आत्म समर्पित महिला नक्सल निवास एवं पुर्नवास केन्द्र निर्माण सह विद्युतीकरण कार्य भाग-01 18 लाख वार्ड क्र. 07 में राजू सिन्हा के घर से जायसवाल किराना तक बी.टी.रोड निर्माण 17.74 लाख वार्ड क्र. 06 में सुशांत के घर से आंगनबाड़ी तक सी0सी0 सड़क निर्माण 15.75 लाख बीएसपी सीएसआर सोलप पंप स्थापना 6 मीटर 15.70 लाख अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण कार्य-शा.कन्या.उ.मा.वि.नारायणपुर 15.26 लाख चेक डेम निर्माण कस्तुरमेटा (कस्तुरवाड़) ग्राम पंचायत नेलवाड़ 15 लाख चेक डेम निर्माण कार्य छोटेसुहनार, ग्राम पंचायत नेलवाड़ 15 लाख चेक डेम निर्माण कार्य लालसुहनार, ग्राम पंचायत नेलवाड़ 14.64 लाख द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण कार्य पटेलपारा से कोशलनार तककोंगेरा, 1 कि.मी. कोंगेरा 13.02 लाख वार्ड क्र. 04 बंगलापारा में रमाबाई मुक्तिमिशन से मो0 जलील के घर तक आर0सी0सी0 नाली निर्माण कार्य 12.96 लाख वार्ड क्र.06 में सुशांत के घर से आंगनबाड़ी तक आर0सी0सी0 नालीनिर्माण कार्य 11.66 लाख वार्ड क्र.12 माड़िन देवी वार्ड में आर0सी0सी0 नाली निर्माण कार्य 11.40 लाख वार्ड क्र. 07 बखरूपारा में कन्हैया के घर से भवानी चौक तक आर0सी0सी0 नाली निर्माण 10.88 लाख वार्ड क्र. 06 बाजारपारा में आर0सी0सी0 नाली निर्माण कार्य 10.78 लाख वार्ड क्र. 10 मेनोनाईट चर्च से फारूखी सर के घर तक आर0सी0सी0 नालीनिर्माण 10.37 लाख छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला इकाई नारायणपुर आर.ई.एस. कॉलोनी नारायणपुर 10 लाख प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष उन्नयन कार्य भाग -02 ओरछा 9.29 लाख प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष उन्नयन कार्य भाग -01 ओरछा 9.27 लाख फलदार पौधा तैयारी (नर्सरी) कार्य- स्थायी रोपणी गरांजी, काजू, कटहल, अमरूद, जामुन पौधे 50000 नग गरांजी 8.69 लाख, फलदार पौधा तैयारी (नर्सरी) कार्य- स्थायी रोपणी गरांजी, सीताफल, नींबू, बेल, बादाम पौधे 50000 नग गरांजी 8.69 लाख औषधीय पौधा तैयारी (नर्सरी) कार्य- स्थायी रोपणी गरांजी, गिलोय, हर्रा, बहेड़ा, आँवला पौधे 50000 नग गरांजी 8.69 लाख वार्ड क्र. 08 गढिया मंदिर से मालवीयमंदिर तक बी.टी. रोड निर्माण 8.34 लाख वार्ड क्र. 10 में कृष्णा किराना से माड़िन चौक तक आर0सी0सी0 नाली (दोनो ओर) निर्माण 7.77 लाख वार्ड क्र. 04 सलमानदुकान से सांई लॉज तक आर0सी0सी0 नाली निर्माण 7.44 लाख वार्ड क्र.4 में जय स्तम्भ चौक से मो0 जलील के घर तक सी0सी0 सड़कनिर्माण 7.30 लाख वार्ड क्र. 12 में माड़िन देवी से बुधवारी बाजार हनुमान मंदिर सेबंशीलाल घर तक बी.टी. रोड निर्माण 7.10 लाख वार्ड क्र. 14 में सुखबती के घर से गणेश मंडली तक बी.टी. रोडनिर्माण कार्य 7.10 लाख वार्ड क्र. 01 पंकज यादव के घर से पटेल के घर तक आर0सी0सी0 नालीनिर्माण 6.74 लाख आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 3.00 मीटर स्पान आतरगांव मार्ग परतालाब के पास ग्राम व ग्राम पंचायत आतरगांव 6.17 लाख आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 3.00 मीटर स्पान गायता खेत के पास ईमलीपदर पारा ग्राम व ग्राम पंचायत भरण्डा 6.10 लाख आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 3.00 मीटर स्पान सुकाल सिंह घर के पास हुच्चाकोट ग्राम पंचायत हुच्चाकोट ग्राम पंचायत भरण्डा 6.10 लाख आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 3.00 मीटर स्पान आंगनबाड़ी के पास हुच्चाकोट ग्राम हुच्चाकोट ग्राम पंचायत भरण्डा 6.10 लाख किचन/स्टोर एवं पोर्च निर्माण अम्बेडकर समाज नारायणपुर 5 लाख वार्ड क्र. 04 में आंगनबाड़ी से पुलिस कैम्प तक बी.टी. रोड निर्माण 4.79 लाख वार्ड क्र. 07 बखरूपारा में रघु निषाद के घर से शांति बाई के घर तक आर0सी0सी0 नाली निर्माण 4.66 लाख वार्ड क्र. 01 पंकज यादव के घर से पटेल के घर तक सी0सी0 सड़क निर्माण 4.63 लाख आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 1.50 मीटर स्पान सितला मंदिर के पास आतरगांव ग्राम व ग्राम पंचायत आतरगांव 4.46 लाख वार्ड क्र. 04 में साहू दुकान से नया पम्प हाउस तक बी.टी. रोड निर्माण 4.43 लाख प्राथमिक शाला उन्नयन कार्य ओरछा 4.35 लाख आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 1.50 मीटर स्पान केतुल पारा मार्गपर भाग 2 ग्राम व ग्राम पंचायत कुकड़ाझोर 4.31 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 1.50 मीटर स्पान केतुल पारा मार्गपर भाग 1 ग्राम व ग्राम पंचायत कुकड़ाझोर 4.31 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 1.50 मीटर स्पान केतुल पारा मार्ग पर ग्राम व ग्राम पंचायत कुकड़ाझोर 4.31 लाख, वार्ड क्र. 06 में नन्दी चौक से संतोष ठाकुर के घर तक आर0सी0सी0 नाली निर्माण 4.15 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 1.50 मीटर स्पान मुख्य मार्ग सेईमलीपदर मार्ग भाग 02 ग्राम व ग्राम पंचायत माहका 4.12 लाख, वार्ड क्र. 04 में लेखराम साहू के घर से जवाहर यादव तक बी.टी. रोड निर्माण 3.83 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 1.50 मीटर स्पान सनउ धर के पास (मलकसा पारा) ग्राम व ग्राम पंचायत भरण्डा 3.80 लाख, आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 1.50 मीटर स्पान शोभी सलाम खेत केपास स्कूल पारा हुच्चाकोट ग्राम पंचायत भरण्डा 3.80 लाख, वार्ड क्र.07 में प्रकाश किराना से गणेश राम पटेल घर तक बी.टी. रोड निर्माण 3.19 लाख, वार्ड क्र.02 में काली मंदिर के समीप आर.सी.सी. नाली निर्माण 2.59 लाख, वार्ड क्र.03 तहसीलपारा में मस्जिद के सामने आर.सी.सी. नाली निर्माण 2.59 लाख, वार्ड क्र. 15 डूमरतराई में आर0सी0सी0 पुलिया निर्माण(02 नग) 1.84 लाख, वार्ड क्र.2 डी0एन0के0 में आर0सी0सी0 पुलिया निर्माण (02 नग) 1.84 लाख, वार्ड क्र. 08 में पी0आर0 बघेल के घर के समीप आर0सी0सी0 पुलियानिर्माण 0.92 लाख और वार्ड क्र. 06 में सन्तू के घर के समीप आर0सी0सी0 पुलिया निर्माण 0.92 लाख के कार्य सम्मिलित है।
कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद श्रीमती फुलोदेवी नेताम, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकासबोर्ड एवं विधायक,श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी सहित जिले के नागरिकगण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button