ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र Block Congress Committee Lawn, by the Congress workers of the Center
विनोद कुमार पटेल बलौदाबाजार बाजार 18/06/21
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार नीतियों के कारण डीजल ,पैट्रोल ,रसोई गैस सहित आवश्यक वस्तुओं के दामों पर वृद्धि को लेकर आक्रोश मैं है महंगाई के चलते हर नागरिक को भुगतान पढ़ रहा है बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य मार्ग तहसील चौक लवन 5 मिनट सांकेतिक चक्का जाम एवं नारेबाजी किया जिसमें प्रमुख रूप से,
परमेस्वर यदु जिला पंचायत सदस्य, देवीलाल बर्वे जिला महामंत्री , मृत्युंजय वर्मा अमर मिश्रा ,बनवारी बर्वे ,कोमल वर्मा कमल नारायण प्रजापति मूरत ध्वज वर्मा ,रामा कुरे ,लाल वर्मा ,मनोज पांडे एल्डरमैन,रज्जु वर्मा , श्याम विश्कर्मा ,ओम प्रकाश प्रभुवा , गुरुदयाल लोधी विनोद अनंत अजय बर्वे श्याम लाल कुर्रे श्रवण धीवर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।