देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई को लेकर निर्मल कोसरे ने किया सांकेतिक चक्काजाम

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट,,
भिलाई तीन / देश में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में मोदी सरकार के विरुद्ध जगह-जगह कांग्रेस द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज सिरसा गेट चौक पर चक्का जाम किया गया, जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने वक्तव्य में जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है तब से मोदी सरकार जनता के साथ हर क्षेत्र में धोखा कर रही है, कमरतोड़ महंगाई के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है, देश में गरीबों का रोजगार छीन रहा है, महंगाई का यह आलम हो गया है कि आम आदमी को दो जून रोटी नसीब होना मुश्किल हो गया है, आज महंगाई को लेकर हर वर्ग परेशान है, हर चीज के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है, मोदी सरकार को सोचना चाहिए कि जनता अभी करोना महामारी से कराह रही है, लोगों का रोजगार चला गया और उद्योग धंधे से सब सेक्टर के लोग परेशान हैं, परंतु मोदी सरकार को इससे कुछ लेना-देना नहीं है !
इस संकेतिक चक्का जाम में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, महिला अध्यक्ष कुमुद मढरिया, अशफाक अहमद, एल्डरमैन रानी वर्मा, पार्षद श्रीमती किरण साहू, कुमारी पूजा सिंह, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे !