![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/Screenshot_2021_0618_160023.jpg)
कवर्धा, बोड़ला: प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री,सभापति ,भावना सेवा संस्थान की संस्थापक भावना बोहरा ने शुक्रवार के दिन कबीरधाम जिले के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। भावना सेवा संस्थान द्वारा 12 जून से 18 जून तक जिले के समस्त कोरोना फ्रंटलाइन वारियर्स डॉक्टरों का सम्मान किया जा रहा है वही इस कोरोना योद्धा सम्मान का आयोजन शुक्रवार के दिन पोंडी,बोड़ला,चील्फ़ी,रेंगाखार के सभी अस्पतालों में पहुँचकर 100 से अधिक डॉक्टरों का सम्मान किया गया वही पिछले एक सालों में भावना सेवा संस्थान के द्वारा एक हजार से ऊपर कोरोना वारियर्स सम्मान किया जा चुका है। जिले में भावना सेवा संस्थान के द्वारा कोरोना काल मे राशन सामग्री का वितरण करना सहित कई सामाजिक कार्य किये जाते रहते है वही भावना सेवी संस्थान ने जिला पंचायत क्रमांक 12 में दो एंबुलेंस की भी व्यवस्था की है जो कोरोना जैसे विकट परिस्थितियों में भी लगातार सेवा देती रही हैं और मरीजो को सही वक्त पर अस्तपाल पहुचाने का काम भावना सेवा संस्थान के एम्बुलेंस ने किया है सम्मान कार्यक्रम के बाद भावना सेवा संस्थान की संस्थापक भावना बोहरा ने मीडिया से बात चीत करने के दौरान उन्होंने संस्था के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान के बारे में बताया कि उनकी संस्था हमेशा समाजिक कार्यो में लगी हुई मेरा उद्देश्य शुरु से ही समाज की सेवा करना थी जिसको आज मैं कर रही हु और आगे भी भावना सेवा संस्थान कोरोना योद्धा का सम्मान और समाज के हित में काम करती रही है और आने वाले समय मे करती रहने की बात कही इस कार्यक्रम में पूरी भारतीय जनता पार्टी के बोड़ला मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे साथ मे स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मौजद रहा।
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री भावना बोहरा ने किया फ्रंटलाइन वारियर्स डॉक्टरों का सम्मान करते हुई