शराबबंदी और बेरोज़गारी भत्ता दिलाने हेतु युवा मोर्चा ने किया विधानसभा कार्यालय का घेराव बैर लगाने से ठीक होने की स्थिति में भी यह ठीक हो जाएगा
*शराबबंदी और बेरोज़गारी भत्ता दिलाने हेतु युवा मोर्चा ने किया विधानसभा कार्यालय का घेराव*-
*घर घर शराब पहुंचाने वाली सरकार को युवा मोर्चा ने सौंपा मांग पत्र और शराब की बोतल भेंट की*
आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार और जिला अध्यक्ष भाजपा श्री अनिल ठाकुर के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम द्वारा कवर्धा विधायक को शराब भेट करने पहुँची शराब बंदी और और 2.5 साल का 75000 बेरोज़गारी भत्ता देने की मांग की।
भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम के जिलाध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह ने बताया की पवित्र गंगाजल की कसम खाने वाली कांग्रेस की सरकार को बने 2.5 वर्ष पूर्ण हो गई है , छत्तीसगढ़ के जनता के साथ बहुत से वादाखिलाफी सरकार ने किया है उनमें से एक महत्वपूर्ण वादा जो विशेष रूप से महिलाओं से किया था कि कांग्रेस सरकार आते ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी पर अभी तक शराबबंदी तो दूर एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है, और न ही बेरोजगारों को ढाई साल से बेरोज़गारी भत्ता मिल रहा है , 1 लाख नौकरी का वादा करने वाली सरकार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी पूरा नहीं कर रही है , और आज पूरे छत्तीसगढ़ के जनता भय और आतंक से त्रस्त है , आज छत्तीसगढ़ का प्रत्येक वर्ग महिलाए, किसान , बुजुर्ग सभी अपने आपको छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
कोविड के समय जब लोगो को दवाई और ऑक्सीजन की जरूरत थी तब यही शराब बंदी कि वादा करने वाली सरकार आज घर घर शराब पहुंचाने का काम कर रही हैं ।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी , खिलेश्वर साहू, विक्की अग्रवाल ,नीतीश, मयंक गुप्ता अमित वर्मा, डोनेश ठाकुर ,सचिन गुप्ता , अरविंद वर्मा , अश्वन साहू ,सौरभ सिंह ,नीलेश चंद्रवंशी,नरोत्तम साहू , योगेश चंद्रवंशी , शानू साहू , सौरभ शर्मा , अनिल साहू , सिद्धांत मिश्रा, सुमित तिवारी , सागर साहू, टोपसिंह नेताम, नीलकमल, विजय पटेल , मुकेश एवम् अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे