जनसेवक शिवम तिवारी ग्रामीणों के साथ पहुँचे थाना 8 मवेशियों के मौत के मामले में सौपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा जिला के मोहरेंगा गांव में करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत हो गई है वही मवेशियों की मौत के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है और आज ग्रामीण सिटी कोतवाली पहुँच कर संबंधितो पर कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि पूरा मामला बेमेतरा जिला के मोहरेंगा गांव का है जहां आंधी तूफान के मद्देनजर गांव के विद्युत पोल गिर गए जिसमें करंट प्रभाव प्रवाहित हो रहा था । बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही बरतते हुए ना ही पोल को उठाया गया और ना ही करंट सप्लाई बंद की ।यह हुआ कि बीती रात गांव के 8 मवेशी करंट की चपेट में आने से मृत हो गए जिसके बाद से ग्रामीण आक्रोशित हैं और आज ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली में आकर बिजली विभाग की लापरवाही से पशु धन हानि के मामले में कार्रवाई बाबत शिकायत की है और पशु हानि के मुआवजा की मांग की है। जनसेवक शिवम तिवारी ने कहां की बिजली विभाग की लगातार लापरवाही सामने आ रही है कल कुरुद गांव में भी करंट की चपेट में आने से 8 मवेशी की मौत हो गयी थी। विभाग मरम्मत कार्य के प्रति ध्यान दे ।