छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चेयरमेंस ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स के सेल स्तरीय प्रतियोगिता में बीएसपी रही उप-विजेता

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के तीन युवा प्रबंधकों की टीम ने गत दिवस राँची में आयोजित चेयरमेंस ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स के सेल स्तरीय प्रतियोगिता में उप-विजेता का खिताब जीतने में सफल हुआ है। टीम की इस उपलब्धि पर भिलाई बिरादरी गौरवान्वित हुई है। ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता के महामुकाबले में भिलाई के अलावा बोकारो, दुर्गापुर, राउरकेला, एलॉय स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर एवं सेल कारपोरेट ऑफिस की टीमें शामिल रहीं।  सेल स्तरीय प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत् श्री वेद प्रकाश तिवारी, एसएमएस-3 (प्रोजेक्ट) में पदस्थ प्रबंधक सुश्री शबनम स्वेता और बार एवं रॉड मिल में कार्यरत् सहायक प्रबंधक श्री राजुल पाण्डेय, युवा प्रबंधकों के लिए आयोजित चेयरमेंस ट्रॉफी 2018-19 में बीएसपी का प्रतिनिधित्व करते हुए उप-विजेता का खिताब जीतने में सफल हुए।

इस प्रतियोगिता का आयोजन स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के राँची स्थित प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में पूरे सेल से प्रारंभिक चरण में प्रत्येक इकाई स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें विजेता टीमों को सेल स्तर पर राँची में आयोजित होने वाले अंतिम स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। इसी कड़ी में बीएसपी स्तर पर 8 टीमों ने अपना पंजीयन कराया जिनमें से यूनिवर्सल रेल मिल के वेद प्रकाश तिवारी, एसएमएस-3 (प्रोजेक्ट) से सुश्री शबनम स्वेता और बार एवं रॉड मिल से राजुल पाण्डेय की संयुक्त टीम ने बीएसपी स्तर पर प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सेल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button