*झूठ व पाखंड पर आधारित है कांग्रेस सरकार: वर्मा*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210617-WA0089.jpg)
*बेरला। भाजपा के वादाखिलाफी व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को भिभोरी मंडल स्थित बारगांव, पाहन्दा, जमघट, अछोली, बलोदी व चेटुवा शक्ति केंद्रों में मंडल अध्यक्ष ताकेश्वर सोनी सहित भाजपा के युवा कार्यकर्ताओ ने आमजनों से मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान जिला महामंत्री वर्मा ने कांग्रेस द्वारा किए गए वादों को याद दिलाया और बताया कि सरकार बनने के ढाई साल बाद भी सरकार कुछ नहीं कर सकी है। राज्य की कांग्रेस सरकार झूठ व पाखंड की बुनियाद पर खड़ी है। इस दौरान आमजनों ने भी कहा कि सरकार बनाने के पहले कांग्रेस ने जो वादा किया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। अब लोग कांग्रेस की सरकार बनाकर पछता रहे हैं। गांव में विकास के कोई भी कार्य इस सरकार ने नहीं कराया है।*
विकास विरोधी है कांग्रेस सरकार: भोलाशंकर
*अभियान को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भोलाशंकर वर्मा ने पाहन्दा शक्ति केंद्र में कांग्रेस सरकार के ढाई साल की नाकामियों को लेकर जनता के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के हितों को जरा भी ध्यान नहीं दिया। इससे तय है कि सरकार पूरी तरह से विकास विरोधी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जो अपने संकल्प पत्र में घोषणा किए थे उसे पूरा करने में कही भी सफल नहीं है। शराबबंदी से बेरोजगारी भत्ता से लेकर पेंशन देने में असफल है।
खोखला साबित हुआ कांग्रेस का वादा: यादव
*जनपद सदस्य धनेश यादव ने बुधवार को अछोली शक्ति केंद्र में आमजनों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को लोक लुभावने झूठे वादे कर सत्ता में आई है। लेकिन ढाई वर्ष के कार्यकाल में सारे वादे खोखले साबित हुए।*
*कांग्रेस के कार्यकाल में विकास कार्य ठप: ताकेश्वर*
*भिभोरी मंडल अध्यक्ष ताकेश्वर सोनी ने कहा कि भूपेश सरकार के असफलतापूर्वक व भ्रष्टाचार में लिप्त ढाई वर्ष पूर्ण होने पर उनके द्वारा की गई घोषणा पत्रों के किसी भी बिंदू को पूरा नहीं किया गया है। ये आरोप लगाते हुए भाजपा भिभोरी मंडल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें सरकार की असफलता एवं घोषणा पत्र की वादाखिलाफी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता समीर वर्मा ने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार आई है, विकास कार्य ठप है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, संपत्ति कर आधा करना, किसानों की कर्ज माफी, किसानों को 2500 रुपये बोनस एक मुश्त देने की मांग की। इस अवसर पर रोहित वर्मा, लोकेश साहू, दीपक यदु, लोमेश सेन, रामावतार निषाद, नरेश साहू, रहमान मिर्जा, परस निषाद, थानु साहू, डोमन सेन, धीरज चौधरी, खोमेश निषाद, जगन्नाथ निषाद समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*