Uncategorized

*सहसपुर के वार्ड नं 1से पदस्थ मितानीन बना प्रेरक, वार्ड में मितानीन का चुनाव पर रेशमी साहू को चुना गया*

देवकर:- नगर के निकटवर्तीय ग्राम सहसपुर के वार्ड नंबर 1 से पूर्व पदस्थ मितानीन सरस्वती साहू कार्यरत थे। जिनका उच्च पद प्रेरक बनने पर वार्ड क्रमांक 1 से मितानिन का पद खाली हुआ। जिनको देखते हुए ग्राम के पदाधिकारियों , मितानिनों एवं मोहल्ले वासियो के सहयोग सहमति से मितानीन के लिए मतदान कर चुनाव कराया गया। जिसमें चार उम्मीदवार खड़ी हुई थी। वही मतदान के दौरान रेशमी साहू को बहुतमत के साथ जीत होने पर मितानीन चुना गया। जीत के बाद रेशमी साहू को गुलाल से तिलक लगा कर मितानीन बनने पर खूब बधाई दिया गया। इसके साथ ही वार्ड नं 1 मितानीन का कार्य भार रेशमी साहू को सौपा गया।
गौरतलब हो कि ग्राम सहसपुर के वार्ड नंबर एक मे सरस्वती साहू मितानीन प्रेरक बनने पर वार्ड में चुनाव कर रेशमी साहू को मितानीन पद पर चयनित किया गया। चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गा उपेंद्र हंसा, उपसरपंच कमलेश साहू और पंचगण भोला साहू टिकऊ साहू इसके साथ ही मितानीन रूखमणी साहू, ललिता साहू, अशीन साहू, सुलोचना साहू आदि लोगो के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति रहा। वही रेशमी साहू ने कहा कि शासन के नियमानुसार कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगी। मैं अपने मोहल्ले के लोगों के मंशानुरूप कार्य करूंगी।

Related Articles

Back to top button