छत्तीसगढ़राजनीतिक

सूरजपुर कांग्रेसी कार्यकर्ता बोले विंकी बाबा को दिया जाना चाहिए निगम आयोग में जिम्मेदारी,

*सूरजपुर कांग्रेसी कार्यकर्ता बोले विंकी बाबा को दिया जाना चाहिए निगम आयोग में जिम्मेदारी, सूरजपुर जिला से एक ही नाम*

राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही निगम आयोग मंडल की दूसरी लिस्ट तैयार होकर आने वाली है लिहाजा सूरजपुर भी इस प्रयास में है की इस जिले को भी अवसर मिलेगा। लालबत्ती के दावेदारों में जिले में सबसे बड़ा नाम सामने आया है उसमें कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विन्धेश्वर शरण सिंह देव उन्हें प्यार से लोग विंकी बाबा कहते है। विन्की बाबा जिले के कांग्रेसी सियासत में सीधी दखल रखते हैं। सूरजपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कार्यकर्ताओं का सम्मान तभी होगा जब पूर्व जिला अध्यक्ष विंकी बाबा को निगम आयोग में जगह मिलेगी। जब भी निगम आयोग मंडल की बात आती है तो पंचायत से लेकर जिला के दिग्गज कांग्रेसी एकमत दिखाई देते है। वैसे तो जिले में दो विधायकों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है परंतु निगम मंडल में जिन्हे तरहीज दी जानी है उसमे सीधा सा मापदाड़ रखा गया है कि वह जमीनी स्तर का कार्यकर्ता हो और उस लिहाज से विन्धेश्वर शरण सिंह देव (विंकी बाबा) खरा उतरते दिखाई पड़ते है विंकी बाबा राजनीति पृष्ठभूमि के लिहाज से भी काफी मजबूत है।

इस दौरान एनएसयूआई सूरजपुर जिला संयोजक अविनाश साहू ने अंतिम पंक्ति में कहा की विंकी बाबा जी लंबे समय तक सूरजपुर जिले में कांग्रेस की कमान संभाले हुए थे। और इस बीच विधानसभा से जिला पंचायत चुनाव मैं कांग्रेस को बढ़त दिला कर जिले में कांग्रेस को मजबूत रखा।

Related Articles

Back to top button