छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सडक़ पर उतरे सिक्ख समाज के लोग
भिलाई। छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के समूह संगत ने बुधवार शाम को घड़ी चौक सुपेला में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। दरअसल सिक्ख समाज के लोग दिल्ली पुलिस का विरोध कर रहे थे। दिल्ली में यातायात नियमों को तोडऩे का हवाला देते हुए एक सिक्ख ड्राइवर को लाठियों से पिटाई की थी। यह मामला अब तूल पकडऩे लगा है।
सिक्ख चालक को पीटे जाने के विरोध में आज दुर्ग भिलाई सिक्ख पंचायत के लोगों ने सुपेला चौक पर दिल्ली पुलिस का पुतला दहन किया। इस मौके पर समाज के लोगों ने सिक्ख चालक की पिटाई करने वाले पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।