खास खबरछत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने जांच दल के साथ किया निरीक्षण

कवर्धा :जनता कांग्रेस जोगी के कबीरधाम के जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा की जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के निर्देश पर जिले के खाद्य गोदामों का निरीक्षण जांच दल के साथ किया गया जिसमे यूरिया फास्फेट डीएपी पोटाश गिवसम पर्याप्त मात्रा में नही है ।
जिलाध्यक्ष केशरवानी ने बताया कि आज 15-06-20 को जांच दल द्वारा निरीक्षण किया जिसमे खाद्य की कमी शून्य पाई गई बताया कि ख़रीफ़ फसल-चक्र में बोवाई शुरू होने जा रही है लेकिन खुद को किसानों की हितैषी बोलने वाली माननीय श्री भूपेश बघेल की सरकार ने ख़रीफ़ चक्र के लिए कवर्धा संग्रहण केन्द्र में 90 वितरण केंद्रों के लिए पर्याप्त खाद नही है इस वर्ष जिला में टोटल यूरिया का 17750 मैट्रिक टन खाद्य लक्ष्य है जिसमे 4497 मैट्रिक टन (27%) मिला है जिसमे से सिर्फ 5%मैट्रिक टन उपलब्ध है ,जिला को 73%लक्ष्य से यूरिया की आवश्यकता है । इसी तरह अन्य खाद की कमी जिला में है ।जिसको सरकार पूरी नही कर पा रही है। साथ ही निजी खाद्य केंद्रों को खाद्य सप्लाई कर रही है। जिससे किसानों को ज्यादा मूल्यों में मजबूरी में खाद्य लेने पड़ रहा है। जिला में सोयाबीन और गन्ना की खेती अधिक मात्रा में होती है जिसके लिए डीएपी की जरूरत अधिक पड़ती है लेकिन इसकी भी उपलब्धता शून्य है ।
इस समस्या के निराकरण हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सात-दिवसीय प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। कवर्धा,पंडरिया,लोहरा में खाद्य पदार्थों की कमी और कालाबाज़ारी की विस्तृत जानकारी जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन में सौंपेंगे। ज्ञापन सौंपेने के पश्चात कृषि पदार्थों की कमी और व्यापक कालाबाज़ारी के विरुद्ध एक दिवसीय धरना भी किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने जांच दल गठित कर आज जाँचदल के सदस्यों को निरीक्षण के लिए भेज था जिसमे जिलाध्यक्ष ,ब्लॉक अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष समेत प्रमुख रूप सेवकेवल चन्द्रवंशी,लालचंद साहू,बिहारी पटेल, दलीचंद ओगरे, गणेश पात्रे ,जे. डी. मानिकपुरी,रंजीत वर्मा
आशीष ठाकुर,गजेंद्र मरकाम,रामदास पटेल ,ईश्वरी साहू ,अशरफ खान,आफताभ राजा खान, खिलेशकान्त दोहरे ,तरुण दिवाकर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button