छत्तीसगढ़

नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए डाइट के प्राध्यापक नेहरू लाल प्रधान DIET professor Nehru Lal Pradhan honored with National Award

नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए डाइट के प्राध्यापक नेहरू लाल प्रधान

जांजगीर चाम्पा के डाइट के प्राध्यापक व डीएल एड प्रभारी नेहरूलाल प्रधान को डाइट जांजगीर
श्री नेहरु लाल प्रधान को नेशनल एक्सीलेंश अवार्ड से सम्मानित किया गया है ग्यात हो की सत्र 2019 –20 मे डी एल एड छात्रा अध्यापकों के द्वारा शाला अनुभव एवं शाला अवलोकन कार्य के दौरान जिले के कुछ चयनित स्कूलों में छात्रा अध्यापकों ने निरंतर अनुपस्थित बच्चों को शाला से जोड़ने के लिए एक अभिनव प्रयास किए और प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के लगभग 50 छात्रों को शाला से जोड़ने मे सफल रहे । एवं सैनिटेशन कार्यक्रम के तहत ग्राम सफाई का कार्य किया , इस अभिनव पहल के लिए डाइट जांजगीर के D.El.Ed प्रभारी श्री नेहरू लाल प्रधान को एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया है । श्री नेहरू लाल प्रधान ने बताया की डाइट जांजगीर के लिए यह गौरवपूर्ण अवार्ड हासिल करने में डी एल एड छात्र अध्यापकों की कड़ी मेहनत , डाईट फैकल्टी का सहयोग एवं डाइट प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत की सफल मार्गदर्शन ने महती भूमिका निभाया है । श्री प्रधान के नेशनल अवार्ड से सम्मानित होने पर डाइट केश्री नेहरू लाल प्रधान को नेशनल अवार्ड ( एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड ) मिलने की खुशी को डाइट जांजगीर में सेलिब्रेट किया गया जिसमें डाइट प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत संतोष कुमार कश्यप एल के पांडे यूके रस्तोगी एम के मजूमदार बीपी साहू पी के शर्मा जी के साहू के एम जायसवाल संजय शर्मा श्रीमती प्रतिमा साहू श्रीमती कल्याणी बॉस श्रीमती रमा सु श्री उमा यादव आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button