छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राहत भरी खबर ब्लैक फैंगस के मरीजों को सरकार द्वारा 20 लाख तक इलाज मुफ्त Chhattisgarh relief news, free treatment up to 20 lakhs by the government to the patients of black fungus

छत्तीसगढ़ राहत भरी खबर ब्लैक फैंगस के मरीजों को सरकार द्वारा 20 लाख तक इलाज मुफ्त
अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश
रायपुर छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की तबाही कुछ हद तक थमी है इसी बीच ब्लैक फंगस की आफत भी लोगों को धीरे-धीरे मौत के मुंह में धकेल रही है मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है प्रदेश में अब तक 304 लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित हो चुके हैं खतरनाक बीमारी को कंट्रोल में करने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आप सरकार ने अच्छी पहल की है छत्तीसगढ़ सरकार ने ब्लैक फंगस के मरीजों और परिजनों के लिए राहत भरी खबर दी है अब ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सरकारी योजनाओं के तहत संभव है इस बीमारी को आयुष्मान और खूबचंद बघेल योजना में शामिल किया गया है इस से खतरनाक फंगस के मरीजों को बहुत हद तक राहत मिलेगी 20 लाख रुपए तक करा सकेंगे फ्री इलाज मामले में राज्य नोडल एजेंसी के अधिकारी ने कहा है कि इलाज के लिए पांच लाख रुपए का प्रावधान किया गया है 5 लाख से ज्यादा लागत पर सीएम सहायता योजना के तहत 20 लाख रुपए तक निर्धारित किया गया है इनमें ऑपरेशन दवा इंजेक्शन सभी योजनाओं में शामिल है राज्य नोडल एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि आयुष्मान में पंजीकृत राज्य के हॉस्पिटल एडवाइजरी का पालन करते हुए इलाज कर सकते हैं मरीजों को बड़ी राहत मिली है वर्तमान में राज्य में फंगस के मरीजों की संख्या 304 है जिसमें से 165 मरीजों का ऑपरेशन किया गया है इस बीमारी से 35 मरीज ठीक भी हो चुके हैं राज्य नोडल एजेंसी के अधिकारी और डॉक्टर राजीव वाले ने बताया कि ब्लैक फंगस योजना में शामिल कर लिया गया है ऑपरेशन दवा एक्शन तमाम खर्चा समाहित किया गया है खूबचंद बघेल एवं आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख का प्रावधान किया गया है इलाज में खर्चा ज्यादा होने पर 20 लाख तक मुख्यमंत्री सहायता योजना से इलाज राशि लेने का प्रावधान है आयुष्मान से पंजीबद्ध राज्य के तमाम हॉस्पिटल ब्लॉक फंगस के इलाज गाइडलाइन का पालन करते हुए हॉस्पिटल मरीजों का इलाज कर सकते हैं तो वहीं एक बात स्पष्ट किया गया कि जो मरीज अपने खर्चे से इलाज करा चुके हैं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं उन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस से 34 मरीजों की जान जा चुकी है जिसमें से को मोरबलिटी से 13 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा अभी भी राज्य में खतरनाक फंगस के 231 मरीजों का इलाज चल रहा है एम्स अस्पताल में 165 मेकाहारा में 27 सेक्टर 9 में 24 के साथ बाकी अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में और प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है जहां मरीजों का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button