छत्तीसगढ़
संजय लाडवा ने किया 11 वा रक्तदान संजय लाडवा ने 11 रक्तदान
संजय लाडवा ने किया 11 वा रक्तदान
संवाददाता भरत राजमणी ने बताया कि
संजय लाडवा ने किया 11 वा रक्तदान ।क्योंकि मथुरा दास माथुर अस्पताल जोधपुर सुरेंद्र दवे मरीज को एबी नेगेटिव रक्त कि सख्त आवश्यकता होने के कारण से जोधपुर के तीनो बडे ब्लड बैंक मे यह रक्त नही होने से परिजन चिंतित होने लगे ।
तभी रक्तदाता मुकेश शर्मा ने फोन कर के पुरी स्थिति बताई रातानाडा निवासी संजय शर्मा को उनका एबी नेगेटिव ब्लड ग्रुप है तो वो तुरंत रवाना हो गए, ओर अपना 11 वा रक्तदान दिया। ऐसे रक्तवीर जो एक फोन पर परिस्थितियों को समझकर रक्तदान के लिए पहुच जाते है। ऐसे रक्तविरो को हार्दिक शुभकामनाएं।