छत्तीसगढ़
किसानों को जल्द उपलब्ध नहीं हुवा खाद बीज उपलब्ध तो होगा आंदोलन -अश्वनी यदु If fertilizer seeds are not available to farmers soon, then there will be movement – Ashwani Yadu
किसानों को जल्द उपलब्ध नहीं हुवा खाद बीज उपलब्ध तो होगा आंदोलन -अश्वनी यदु
कवर्धा -अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने किसानों को खाद बीज में होने वाली परेशानी को लेकर आंदोलन देने की चेतावनी दी है ज्ञात हो की जिले में अधिकतर किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है खास कर जो नये सोसाइटी गठित हुई है वंहा और ज्यादा परेशानी हो रही बहुत किसान ऐसे हैँ जिनको के. सी. सी. का पैसा अभी तक नहीं मिला है किसान सोसाइटी के चक्कर लगा लगा के थक गये हैँ आगे अश्वनी यदु ने कहा की जल्द अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुवा तो जिला मुख्यालय में आंदोलन किया जायेगा