बरसात आने से पहले सड़क पर पानी कुंडा क्षेत्र के कुंडा से महली से बसनी सिन्हाभाठा से पटुवा डोंगरीया से सुकली सभी मार्ग समय से पहले पुरी जर्जर हो चुकी है! छात्र नेता आकाश निषाद मौसम से पहली बार मौसम खराब होने पर कुण्डा क्षेत्र के कुँडा से मौसम में मौसम खराब हो गया था! छात्र जन आकाश निषाद*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*बरसात आने से पहले सड़क पर पानी कुंडा क्षेत्र के कुंडा से महली से बसनी सिन्हाभाठा से पटुवा डोंगरीया से सुकली सभी मार्ग समय से पहले पुरी जर्जर हो चुकी है! छात्र नेता आकाश निषाद
बरसात लगने से पहले सड़क अपनी असलियत बयान करती हुई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जिले के सड़कों की यही हालात है कुछ सड़कों को छोड़ दे दो बाकीं सभी सड़कें बनने के कुछ वर्षीं के दौरान ही दम तोड़ती नजर आ रहा है अजीत जोगी छात्र के जिला सचिव अकाश निषाद आरोप लगाते हुए कहा की जिले के अधिकतर मार्गी की हालात एकदम खराब है. पूरा सड़क ही गड्ढों में तब्दिल हो गई है छीतपार पार से लेकर कुम्ही मार्ग की बात करें तो छीतपार से निकलते ही सड़क अपनी हकीकत बयान करनी शुरू कर देती हैं जाने के लिए सबसे व्यस्त मार्ग होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते वहीं कुंडा क्षेत्र के कुंडा से महली सिन्हाभाठा से पटुवा डोंगरीया से सुकली सभी मार्ग समय से पहले पुरी तरह जर्जर हो चुकी है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं सड़क के बीचो बीच इतनी बड़ी बड़ी गड्ढें हैं कि छोटी मोटी गाड़ियां निकाल ना पाये. विभाग को इस ओर तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकी दुर्घटना को टाली जा सके,